चंबल योद्धा अरूंधती ने बजाया यूक्रेन में कोटा का डंका, अब ये खिलाड़ी ताइक्वांडो में उनकी राह पर
विधायक राजावत के कार्यालय पर हुई जोरदार आतिशबाजी विधायक भवानी सिंह राजावत ने गुजरात में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि गुजरात की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताते हुए लगातार छठीं बार आशीर्वाद देकर विजय पताका फहराई है। गुजरात व हिमाचल प्रदेश के चुनावों में नरेन्द्र मोदी के सुदर्शन चक्र ने जातिवाद व आरक्षण के चक्रव्यूह को तोड़कर यह सिद्ध कर दिया है कि अब देश कांग्रेस मुक्त होता जा रहा है और भाजपा का कोई विकल्प देश में रह नहीं गया है। राजस्थान गुजरात का पड़ौसी राज्य है इसलिए आगामी उपचुनावों में और विधानसभा चुनावों में राज्य में भी गुजरात जैसी लहर चलने से कोई रोक नहीं सकेगा।पैगामे अमन कॉन्फ्रेंस में बोले वक्ता, अखंड भारत बनाना है
निजी सचिव माननीय विधायक भाजपा जिला अध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय ने कहा ” गुजरात में जन विकास का मजाक उडाने वाली कांगेस को जनता ने अस्विकार कर दिया है। उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के आव्हान को ही फिर से चुना है। उन्होने कहा ” राजस्थान में भी लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के कल्याणकारी विकास कार्यो की दम पर भाजपा पुन: सरकार बनायेगी। “Health Tips: जानिए कैंसर, दिल व पेट की बीमारी, मोटापे, हाईब्लड प्रेशर, डायबिटीज से बचाव के टिप्स
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की जीत की ख़ुशी में प्रकाश जैन दीपपुरा के नेतृत्व में रायपुरा में जीत का जश्न नारे लगते हुवे आतिशबाजी एवं लोगो को लड्डू बाट कर मनाया जिसमे भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद जी मारग उपाध्यक्ष बारां मौजूद रहे साथ ही सुरेश जी मीणा वार्ड पार्षद ए पुराण जी सैनी ए छीतरलाल जी नगर एअशोक जी शर्मा एमहावीर सुमन एअनिरुध्ध कछावा ललित शर्मा एयोगेंद्र जी गौतम एसत्यनारायण ए ओमप्रकाश जी एललित जी खुश्वाहए रोहित खंडेलवाल बनवारीलाल आदि मौजूद रहेकोटा 18 दिसम्बर 2017/कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला ने गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश मेें भारतीय जनता पार्टी की जीत को सुशासन एवं विकास की जीत बताया है। बिरला ने कहा कि वर्ष 2014 में जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शासन की बागडोर सौपंीं थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया में भारत को अलग पहचान दिलाई है। बिरला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा सदैव विकास रहा है तथा अपने एजेण्डे पर चलते हुऐ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में नोटबंदी एवं जीएसटी जैसे मजबूत फैसले लेकर देश में आर्थिक सुचिता लाने एवं आवश्यक बदलाव लाने की शुरूआत कि है। केन्द्र सरकार के द्वारा देश व जनहित में लिए गए निर्णयों का कांग्रेस ने विरोध किया लेकिन उत्तर प्रद्रेश, गुजरात व हिमाचल के चुनावी नतीजों से साफ है कि देश की जनता ने केन्द्र सरकार के निर्णयों समर्थन करते हुऐ विकास के साथ चलने का निर्णय किया है।