कोटा में हवाई सेवा शुरू, अब डेढ़ घंटे में पहुंचो दिल्ली, पहले दिन 7 यात्रियों ने किया सफर
उन्होंने कपिल देव इति संवाद प्रसंग भी सुनाया। सती चरित्र का विस्तार से श्रोताओं को श्रवण कराया, जिससे कथा स्थल शिवमय हो गया। भक्त ध्रुव चरित्र पर व्याख्यान देते हुए कहा कि मात्र पांच साल की अवस्था में ध्रुव को दर्शन देकर अखंड राज्य प्रदान करते हुए उनके लिए ध्रुव लोक का निर्माण कर दिया। कथा वाचक ने बताया कि प्रभु दर्शन के लिए व्यक्ति को सत्संग सेवा सुमिरन में हमेशा लीन रहना चाहिए।
पर्दाफाश: स्कूल के दो लाख रुपए महिला ने घर खर्च में उड़ाए फिर रची खुद के अपहरण की झूठी कहानी
इस दौरान लोकतंत्र रक्षा मंच के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष हनुमान शर्मा, समिति के प्रदीप शर्मा, विजय शर्मा, आरके गुनावत, राहुल शर्मा व आशीष शर्मा मौजूद रहे। समिति के सुदर्शन शर्मा ने बताया कि प्रतिकूल मौसम के कारण 12 से 15 अप्रेल तक कथा स्थल बदलकर श्रीराम मंदिर किया गया है। गुरुवार को कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सच्चे मन से प्रभु को याद करने पर ही भक्त की सारी तकलीफें दूर हो जाती है। जरूरतमंद की मदद करना बहुत बड़ा पुण्य है। मां-बाप की सेवा करना, उनकी आज्ञा का पालन करने वाले भक्त से भगवान हमेशा प्रसन्न रहते हैं।