पिता का सपना पूरा करने के लिए चम्बल योद्धा अरूंधती यूक्रेन में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
पिता का सपना सच करने में जुटी अरूंधती 10वीं कक्षा में अध्ययनरत अरूंधती के पिता सुरेश चौधरी का सपना है कि उनकी बेटी ओलम्पिक में भाग लेकर कोटा ही नहीं राजस्थान व भारत का नाम रोशन करे। वे बताते हैं कि बेटी इसके लिए रोजाना 3 घंटे सुबह व 3 घंटे शाम को नियमित अभ्यास करती है। जूनियर महिला बॉक्सिंग वल्र्ड चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक प्राप्त कर उसने विश्व स्तर पर कोटा की पहचान बना दी है। पिता का सपना सच करने के साथ-साथ उसने अपने कोच अशोक गोतम को भी गुरू वशिष्ट अवार्ड से सम्मानित करने का प्रण लिया हुआ है।जानिए… भारत का भविष्य है यह गोवंश, जिसे आप सड़क पर दुत्कारते हैं
रूस के लिए भी चयनित उन्होंने बताया कि अरूंधती का चयन आगामी फरवरी में रूस में होने वाली अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए भी किया गया है। यूक्रेन से वापस आने के बाद चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए रोहतक स्थित एकेडमी में ही 1 माह का प्रशिक्षण शिविर लगा उन्हें तैयारी करवाई जाएगी।