scriptKota News: ACB की बड़ी कार्रवाई, कोटा में पट्टा बनाने की एवज में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार | ACB's Big Action In Kota Development Authority Patwari Arrested For Taking 3000 Rupee Bribe In lieu Of Making Lease | Patrika News
कोटा

Kota News: ACB की बड़ी कार्रवाई, कोटा में पट्टा बनाने की एवज में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Rajasthan Crime News: शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया है की पट्टा बनाने की एवज में ₹3000 रूपए की रिश्वत राशि लेने से पहले भी आरोपी ने ₹12,000 रूपए परिवादी से राशि ली हैं। पट्टा मकान या प्लाट किसका बनाना था फिलहाल अभी इस बारे में साफ नहीं हो पाया है।

कोटाNov 26, 2024 / 03:34 pm

Ashish Joshi

ACB Action: यूआईटी से कोटा विकास प्राधिकरण बनने के बाद आज विकास प्राधिकरण के माथे पर रिश्वत का कलंक लगा है। कोटा विकास प्राधिकरण के रॉकी अरोड़ा नाम के पटवारी ने पट्टा बनाने की एवज में ₹3000 रूपए की रिश्वत ली और एसीबी की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत राशि के साथ ट्रैप कर लिया।
आरोपी रॉकी अरोड़ा से एसीबी की टीम कोटा विकास प्राधिकरण के तहसीलदार शाखा में पूछताछ कर रही है। कार्रवाई जारी है और शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया है की पट्टा बनाने की एवज में ₹3000 रूपए की रिश्वत राशि लेने से पहले भी आरोपी ने ₹12,000 रूपए परिवादी से राशि ली हैं। पट्टा मकान या प्लाट किसका बनाना था फिलहाल अभी इस बारे में साफ नहीं हो पाया है।
यह कार्रवाई एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा के निर्देशन में चल रही है। रिश्वत आरोपी रॉकी अरोड़ा से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके ठिकानों पर भी तलाशी जारी है।

Hindi News / Kota / Kota News: ACB की बड़ी कार्रवाई, कोटा में पट्टा बनाने की एवज में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो