सोगरिया स्टेशन कोटा-रूठियाई, कोटा-चित्तौडगढ़़ और कोटा-सवाई माधोपुर-जयपुर रेलमार्ग से जुड़ा है। इन दोनों मार्गों के स्टेशनों के लिए भविष्य में इस स्टेशन से ट्रेन उपलब्ध हो सकेगी। 8 स्टेशनों पर बनेंगे फुटओवर ब्रिज
डीआरएम शर्मा ने बताया कि कोटा मंडल के अलनिया, रावंठा रोड, कंवलपुरा, कापरेन, लबान, घाट का बराना, अरनेठा और गुड़ला स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इनके बनने के बाद एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए पटरी पार करनी नहीं पड़ेगी। इनके निर्माण पर 11.80 करोड़ रुपए खर्च होंगे।