देश-विदेश में करोड़ो के मोबाइल चुराने वाली International घोड़ासन गैंग का पर्दाफाश, खुले चौंका देने वाले राज
दुल्हन को न पाकर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। कुछ ही देर में गांव में दुल्हन को भगा ले जाने की खबर फैल गई जिससे समाज व गांव में कोहराम मच गया। परिवार के अलावा समाज व गांव के लोग उसे यहां-वहां तलाश करने में जुट गए, लेकिन शाम तक दुल्हन और उसके भगाने वाले के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका।इस पर विवाहिता के पिता रावतभाटा थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी आरोपित की तलाश में नाकाबंदी कर टीमें रवाना कर दी, लेकिन रात तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका।
OMG! परिवार नए मकान में घुसा तो चोर पुराने में, आधार कार्ड चुरा ले गए चोर
दोनों पुत्रियों का किया था विवाहपुलिस ने बताया कि जावराकलां निवासी रामकुमार मीणा की दोनों पुत्रियों का विवाह शुक्रवार को हुआ था। इसमें से एक पुत्री पूजा मीणा का विवाह कोलीपुरा गांव के गोविन्द मीणा से तथा दूसरी पुत्री आरती का विवाह नागड़ी गांव के सांवरा मीणा से हुआ। विवाह के बाद दोनों दूल्हनें शुक्रवार रात को घर पर ही थी। शनिवार सुबह दोनों दूल्हनों ने जावराकलां स्थित भगवान देवनारायण के मंदिर में ढोक भी लगाई। इसके कुछ घंटे बाद ही दूल्हनों की विदाई होनी थी। लेकिन इससे पहले विदाई हो पाती। दुल्हन पूजा मीणा को मंडाना निवासी राजेन्द्र मीणा फिल्मी स्टाइल में भगा ले गया।
दूल्हन को भगा ले जाने के बाद शाम तक दूल्हन के नहीं मिलने से कोलीपुरा गांव के गोविन्द मीणा की बारात को बेरंग कोलीपुरा लौटना पड़ा।