एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि गोपालपुरा से लबान तक यातायात चालू करने की तैयारी कर ली है। इसका परीक्षण का चुका है। उच्च स्तर पर हरी झण्डी मिलते ही यातायात चालू कर दिया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे पर सवाई माधोपुर खण्ड के कुछ हिस्से का काम चल रहा है। इसको पूरा होने पर दो-ढाई माह लगेंगे। इसके बाद कोटा से दिल्ली तक एक्सप्रेस वे चालू हो जाएगा। चेचट की तरफ से इसका काम पूरा हो गया है।
साउंडप्रूफ और वाटरप्रूफ टनल
4.9 किलोमीटर लंबी सुरंग मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में दरा के पास पहाड़ियों के नीचे बनाई जा रही है। यह 8 लेन सुरंग है, जो साउंडप्रूफ और वाटरप्रूफ होगी। करीब 1200 करोड़ की लागत से इसका काम चल रहा है।
जनवरी 2024 में पूरा करना था
टनल का निर्माण जनवरी 2024 में पूरा होना था, लेकिन काम देरी से शुरू हुआ। वन्य क्षेत्र होने के चलते भी स्वीकृति में दिक्कत हुई थी। बाद में मलबे के निस्तारण की भी समस्या सामने आई थी। ऐसे में अब निर्माण कार्य तय सीमा से करीब डेढ़ साल देरी से निर्माण पूरा होने की संभावना है।
इस तरह बन रही टनल
यह टनल मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में 500 मीटर पहले से शुरू हो जाएगी और टाइगर रिजर्व खत्म होने के 500 मीटर आगे तक चलेगी। इसमें आने-जाने के लिए सुरंग की 2 ट्यूब बनाई जा रही है, जिसमें 1 ट्यूब से चार लेन का ट्रैफिक गुजरेगा। इन दोनों ट्यूब को सुरंग के भीतर 9 जगह पर जोड़ा गया है, जिनका उपयोग इमरजेंसी में किया जा सकेगा। साथ ही सुरंग में 4 ले-बाय भी बनाए गए हैं, ताकि वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने या दिक्कत आने पर रोका जा सकेगा। सुरंग की 1 ट्यूब में 15 मीटर का रास्ता एक तरफ का रहेगा। इसकी ऊंचाई करीब 11 मीटर है। स्काडा सिस्टम लागू होगा
स्काडा सिस्टम से जुड़ने पर सीसीटीवी के जरिए मॉनिटरिंग भी की जाएगी। ऐसे में कोई भी वाहन अगर सुरंग के भीतर रुकेगा तो तुरंत सुरंग को मॉनिटरिंग कर रही टीम वहां पहुंच जाएगी। साथ ही अगर किसी तरह से बाहर में खराबी होती है, तो उसे ले-बाय में ले जाकर समस्या को दूर किया जा सकेगा।
– टनल का 70 फीसदी काम हो चुका है। दोनों तरफ से कार्य स्पीड से चल रहा हैै। हादसे से टनल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। काम सुचारू चल रहा है। गोपालपुरा से लबान तक ट्रैफिक इसी माह चालू कर देंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
संदीप अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, पीआईयू नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया कोटा