रेस्क्यू टीम के रॉकी डेनियल ने बताया कि रोटेदा रोड पर एक घर में कॉमन सैंड बोआ, नांता स्थित भूरिया गणेश मंदिर के पास कोबरा, किशोरसागर स्थित जैन दिवाकर के सामने घर से धामन प्रजाति का सांप, गंधी की पुल स्थित आशियाना बेकरी से कॉमन सैंंड बोआ, महावीर नगर स्थित पुलिस कॉलोनी से कूलर से धामन प्रजाति के सांप को रेस्क्यू किया गया। इन सभी सांपों को लाडपुरा रेंज के रेंजर संजय नागर के निर्देशानुसार जंगल में छोड़ दिया गया।