गांववासी हेमंत कुमार ने बताया कि सुबह एक नाग सड़क पर आकर बैठ गया। उसे देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। कई आते-जाते वाहन रुक गए। बाद में गांव के बुजुर्गों ने नाग की पूजा की। अगरबत्ती जलाई। इसके बाद नाग सड़क से हटकर खेतों की ओर चला गया।
लोगों ने की पूजा-अर्चना
हाइवे पर नाग देवता को बैठा देख ग्रामीण अगरबत्ती लेकर आए और फूल-माला चढ़ाकर नाग देवता का पूजन किया और मनोकामना पूर्ण होने का वरदान मांगा। इस दौरान आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नाग देवता को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। क्षेत्र में दिनभर इसी घटनाक्रम की चर्चा होती रही। वहीं, हाइवे पर आधे घंटे जाम की स्थिति बनी रही।
सड़क पर 4 फीट लंबा सांप बैठे रहने से हाइवे पर ट्रेफिक जाम हो गया। वाहनों की कतारों के बीच पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। लोग वाहनों से उतरकर नाग देवता के दर्शन करने लगे। इस दौरान आधा घंटे वाहनों के पहिए थमे रहे। बाद में नाग देवता सड़क से हटकर खेतों की ओर चले गए। इसके बाद यातायात बहाल हो सका।