scriptफन फैलाकर हाइवे पर आ जमे नाग देवता, लोगों ने फूल-माला चढ़ाकर मांगा वरदान | 4 feet tall snake suddenly came on the road | Patrika News
कोटा

फन फैलाकर हाइवे पर आ जमे नाग देवता, लोगों ने फूल-माला चढ़ाकर मांगा वरदान

कोटा-श्योपुर स्टेट हाइवे पर जालिमपुरा के पास बुधवार को 4 फीट लंबे नागदेवता को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने पूजा-अर्चना की।

कोटाOct 19, 2017 / 04:08 pm

​Zuber Khan

snake came on the road

सड़क पर फन फैलाकर बैठा नाग देवता।

सुल्तानपुर. कोटा-श्योपुर स्टेट हाइवे पर जालिमपुरा के पास बुधवार को एक नागदेवता ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बन गए। सुबह करीब 10 बजे सड़क पर फन फैला कर बैठे करीब 4 फीट लम्बे नाग को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। जो कोई सड़क से गुजरता वह नागदेवता को देख हैरत में पड़ जाता।
OMG: कोटा में कहर बरपा रही यह खतरनाक बीमारी, हर दिन उजड़ रहा परिवार

गांववासी हेमंत कुमार ने बताया कि सुबह एक नाग सड़क पर आकर बैठ गया। उसे देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। कई आते-जाते वाहन रुक गए। बाद में गांव के बुजुर्गों ने नाग की पूजा की। अगरबत्ती जलाई। इसके बाद नाग सड़क से हटकर खेतों की ओर चला गया।
यह भी पढ़ें
दीपावली पर हत्या करने के इरादे से आया इनामी आरोपित कोटा, पुलिस ने हथियारों के साथ धर दबोचा



लोगों ने की पूजा-अर्चना
हाइवे पर नाग देवता को बैठा देख ग्रामीण अगरबत्ती लेकर आए और फूल-माला चढ़ाकर नाग देवता का पूजन किया और मनोकामना पूर्ण होने का वरदान मांगा। इस दौरान आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नाग देवता को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। क्षेत्र में दिनभर इसी घटनाक्रम की चर्चा होती रही। वहीं, हाइवे पर आधे घंटे जाम की स्थिति बनी रही।
दिवाली की रात बचें इन टोने-टोटके से, नहीं तो जिंदगी हो जाएगी तबाह…

हाइवे पर लगा जाम
सड़क पर 4 फीट लंबा सांप बैठे रहने से हाइवे पर ट्रेफिक जाम हो गया। वाहनों की कतारों के बीच पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। लोग वाहनों से उतरकर नाग देवता के दर्शन करने लगे। इस दौरान आधा घंटे वाहनों के पहिए थमे रहे। बाद में नाग देवता सड़क से हटकर खेतों की ओर चले गए। इसके बाद यातायात बहाल हो सका।

Hindi News / Kota / फन फैलाकर हाइवे पर आ जमे नाग देवता, लोगों ने फूल-माला चढ़ाकर मांगा वरदान

ट्रेंडिंग वीडियो