इस जिले में आया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए डबल अलर्ट जारी करते हुए 14 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट दिया है। विभाग ने
टोंक जिले ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कई स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ मध्यम से भारी बारिश और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की और ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
13 जिलों में येलो अलर्ट जारी
वहीं मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए जयपुर, दौसा,
अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर,
अजमेर, करौली, बूंदी, सवाईमाधोपुर और भीलवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं पर तेज हवाओं के साथ मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
कल जमकर बरसे मेघ
कल सुबह करीब साढ़े दस बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो दोपहर ढाई बजे बाद तक जारी रहा। इससे नदी-नालों में पानी की जोरदार आवक दर्ज की गई। कोटा में कल रात 8 बजे तक 60.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे तापमान और उमस से भी लोगों को राहत मिली। अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। दोपहर बाद 8 किलोमीटर की रफ्तार से ठंडी बयार ने मौसम को खुशगवार बना दिया।