scriptKota Accident: दोस्त की शादी से लौट रहे युवक की मौत, कार की भयंकर टक्कर में टूट गई पसलियां | Rajasthan Road Accident: 26 Year Man Returning From Friend's Wedding Dies In Fierce Car Collision | Patrika News
कोटा

Kota Accident: दोस्त की शादी से लौट रहे युवक की मौत, कार की भयंकर टक्कर में टूट गई पसलियां

Kota News: शादी के बाद वह गुमानपुरा से कुछ सामान लेने के लिए आया था। कपड़े और अन्य सामान लेकर वापस लौटते वक्त एलन तिराहे पर एक काले रंग की कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

कोटाJan 23, 2025 / 09:07 am

Akshita Deora

Rajasthan Road Accident: कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक स्कूटी से दोस्त की शादी से लौट रहा था। इसी दौरान एक कार ने उसे टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि हादसा रात साढ़े 9 बजे करीब तिराहे पर हुआ। मृतक युवक का नाम जोधराज मीणा था, जो बूंदी जिले के कापरेन कस्बे के चरड़ाना गांव का निवासी था। वह पिछले 8 साल से कोटा में रहकर मेडिकल शॉप पर काम करता था। जोधराज मंगलवार को दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए नया नोहरा इलाके के एक रिसोर्ट गया था। शादी के बाद वह गुमानपुरा से कुछ सामान लेने के लिए आया था। कपड़े और अन्य सामान लेकर वापस लौटते वक्त एलन तिराहे पर एक काले रंग की कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें

लुटेरी नौकरानी की तलाश तेज, नेपाल भेजी विशेष पुलिस टीम, बॉर्डर पर भी तैनात, जानें क्या है पूरा मामला

हादसे में जोधराज की पसलियां टूट गईं और उसे गंभीर चोटें आईं। जोधराज के दोस्त लेखराज ने बताया कि जोधराज हेलमेट पहने हुए था, लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह बच नहीं सका। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जोधराज तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार सवार की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Hindi News / Kota / Kota Accident: दोस्त की शादी से लौट रहे युवक की मौत, कार की भयंकर टक्कर में टूट गई पसलियां

ट्रेंडिंग वीडियो