Swine Flu and Dengue: जानिए इन बीमारियों से बचाव के उपाय
उधर, महावीर नगर तृतीय निवासी चैतन्य नागर (20) को 3-4 दिन से बुखार था। उसका घर पर ही उपचार चल रहा था। मंगलवार रात को उसे नए अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया था। पिता देवीशंकर नागर अस्पताल में कम्पाउण्डर हैं। रातभर चैतन्य की स्थिति क्रिटिकल रही और देर रात 2 बजे उसे अचानक सर्दी लगी और ब्रेन हेमरेज हो गया।Swine Flu: विधायक, विधायक पत्नी के बाद जज दम्पत्ती भी अाए चपेट में
बुधवार दोपहर में उसे एमबीएस अस्पताल की स्ट्रोक यूनिट में भर्ती कराया गया। डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि जिस समय चैतन्य को अस्पताल लाया गया था, उसकी स्थिति बेहद गंभीर थी। डेंगू की जांच कराई गई, लेकिन निगेटिव आई। प्लेटलेट्स कम आ रहे थे, तो उसे एसडीपी भी चढ़ानी पड़ी। बीपी डाउन होने से उसे वेंटीलेटर पर लिया गया, लेकिन देर रात उसकी मृत्यु हो गई।Swine Flu: जानलेवा हो गई बिमारी, अभी तक पूरी नहीं तैयारी
ये हैं लक्षणसर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार का एक साथ आना।
बचाव
यदि नेगेटिव रिपोर्ट आई है और लक्षण हैं तो भी पांच दिन की दवाइयों का कोर्स लेना होगा। लक्षण दिखते ही तुरंत वैक्सीन लगाना चाहिए। स्वस्थ व्यक्ति को वैक्सीन लगाने के 15 दिन बाद असर करती है। बार-बार हाथ धोना व मास्क लगाना चाहिए। बाजारों की भीड़-भाड़ से बचाना चाहिए।