Suspend in bribe demand: राइस मिल संचालक से मांगी गई थी 15 लाख की रिश्वत, नहीं देने पर किया सील, CGSCSC के जिला प्रबंधक निलंबित
Suspend in bribe demand: छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक व राइस मिल संचालक के बीच हुई लेन-देन की बात का ऑडियो व वीडियो हुआ था रेकॉर्ड, संचालक ने कलेक्टर से सबूत के साथ की थी मामले की शिकायत
बैकुंठपुर। कोरिया मिनी राइस मिल का भौतिक सत्यापन के बाद सील करने के एवज में मोटी रकम मांगने वाले छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक प्रदीप खम्परिया को निलंबित (Suspend in bribe demand) कर दिया गया है। ऐसी चर्चा है कि राइस मिल संचालक से 15 लाख की डिमांड रखी गई थी। दोनों के बीच लेन-देन की हुई बातचीत की ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग भी हुई थी। इस आधार पर जिला प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्हें अंबिकापुर अटैच कर दिया गया है।
एमसीबी जिले में केल्हारी के तत्कालीन एसडीएम के नेतृत्व में संयुक्त टीम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से पहले राइस मिल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थी। इसमें जिला प्रबंधक प्रदीप खम्परिया भी शामिल थे। इस दौरान बिछियाटोला राइस मिल में 425 बोरी चावल और 800 बोरी धान का स्टॉक मिला।
अनुबंध के हिसाब से स्टॉक में 100 क्विंटल अवैध धान का स्टॉक मिला। वहीं मनवारी राइस मिल के निरीक्षण में 500 बोरी चावल और 300 बोरी धान मौके पर बरामद हुआ। अनुबंध के मुताबिक स्टॉक में 50 क्विंटल अवैध धान का स्टॉक मिला है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी विपणन वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन केंद्रों में खपाने की आशंका के मद्देनजर राइस मिल को सील (Suspend in bribe demand) कर दिया गया था।
मामले को लेकर बिछियाटोला स्थित कोरिया मिनी राइस मिल के संचालक नजीर अहमद ने भौतिक सत्यापन टीम द्वारा मोटी रकम मांगने की शिकायत सौंपी थी। कलेक्टर एमसीबी को आपसी बातचीत का ऑडियो और वीडियो भी दिया गया था।
Suspend in bribe demand: कलेक्टर ने की थी निलंबित करने की अनुशंसा
मामले में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने 8 नवंबर को जिला प्रबंधक खम्परिया को कारण बताओ नोटिस जारी जवाब मांगा। नोटिस के जवाब में जिला प्रबंधक ने 11 नवंबर को अपना जवाब प्रस्तुत कर दिया। लेकिन जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने के कारण जिला प्रबंधक को निलंबित (Suspend in bribe demand) करने अनुशंसा की गई थी।
मामले में छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के एमडी ने जिला प्रबंधक एमसीबी खम्परिया को निलंबित कर अंबिकापुर कार्यालय अटैच किया है।
Hindi News / Koria / Suspend in bribe demand: राइस मिल संचालक से मांगी गई थी 15 लाख की रिश्वत, नहीं देने पर किया सील, CGSCSC के जिला प्रबंधक निलंबित