कोरीया

SECL coal mines attack: तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक १२ पकड़ाए, सभी ग्राम शिवपुर के निवासी, फरार हमलावरों की तलाश जारी

एसइसीएल चरचा माइंस पर हमला करने का मामला, सब एरिया मैनेजर पर प्राणघातक हमला हुआ था, सुरक्षा प्रभारी का अपोलो बिलासपुर में इलाज जारी।

कोरीयाNov 16, 2022 / 07:53 pm

Yogesh Chandra

SECL coal mines attack: तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक १२ पकड़ाए, सभी ग्राम शिवपुर के निवासी, फरार हमलावरों की तलाश जारी



बैकुंठपुर। कोरिया पुलिस ने एसइसीएल चरचा आरओ माइंस में सब एरिया मैनेजर पीके मण्डल एवं एएसआई(सुरक्षा) श्याम सुंदर, राहुल यादव पर प्राणघातक हमला करने वाले तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक कुल १२ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
चरचा थाना के एएसआई बाबूलाल सिंह, अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में दो टीम बनी है। एसइसीएल चरचा आरओ माइंस के हमलावर आरोपियों की धर पकड़ करने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है। इस तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें ग्राम शिवपुर निवासी संतोष पिता शिवनारायण(38), सत्यम पिता अशोक सूर्यवंशी(24), राकेश देवांगन पिता फूलचंद(29) शामिल हैं। मामले में अब तक चरचा माइंस पर हमला करने वाले १२ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। चरचा पुलिस शेष फरार आरोपियों को पकडऩे पतासाजी में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ धारा 147,148, 149, 294, 323, 506, 353 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।

यह है मामला
जानकारी के अनुसार १३ नवंबर शाम को कोयला चोर गिरोह द्वारा बेल्ट लाइन डी-1 एवं डी-2 के बीच में कोयला चोरी करने की सूचना मिली थी। मामले में उप क्षेत्रीय प्रबंधक चरचा माइंस आरओ पीके मण्डल एवं चरचा सुरक्षा कर्मी पहुंचे। उसी समय कोयला-कबाड़ गैंग के 20-25 सदस्यों ने लाठी, डण्डा, पत्थर फेंककर जानलेवा हमला कर दिया था। कोयला चोर गैंग के हमले में उप क्षेत्रीय प्रबंधक, एएसआई(सुरक्षा) श्याम सुंदर, राहुल यादव को गंभीर चोंट लगी है। गंभीर रूप से घायल सुरक्षा प्रभारी को बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया है।

Hindi News / Koria / SECL coal mines attack: तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक १२ पकड़ाए, सभी ग्राम शिवपुर के निवासी, फरार हमलावरों की तलाश जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.