scriptसास-ससुर व देवर साथ मिलकर कर रहे थे घिनौना काम, सूचना पर खुद जा पहुंची एएसपी | Mother-father-in-law and brother-in-law together were doing shocking w | Patrika News
कोरीया

सास-ससुर व देवर साथ मिलकर कर रहे थे घिनौना काम, सूचना पर खुद जा पहुंची एएसपी

बैकुंठपुर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल महिला से पूछताछ कर रही है।

कोरीयाFeb 17, 2018 / 08:49 pm

rampravesh vishwakarma

Baikunthpur news
बैकुंठपुर। खडग़वां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरमपुर में शुक्रवार की रात सास-ससुर, देवर सहित चार ने मिलकर अपनी बहू का जमकर पीटा और अधमरा छोड़ दिया। जिससे बहू गंभीर रूप से घायल हो गई है सूचना पर मायके पक्ष ने घायल बिटिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खडग़वां भर्ती कराया।
अस्पताल डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां घायल महिला का उपचार जारी है। मामले की खबर मिलने पर बैकुंठपुर महिला सेल की प्रभारी अंजना केरकेट्टा ने महिला की जानकारी ली और पूछताछ-बयान दर्ज कर रही है। घायल महिला ने बताया कि उनकी सास, ससुर, देवर सहित एक अन्य व्यक्ति ने मारपीट की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरमपुर निवासी पुनीता पति अनिल कुमार(28) को रात करीब 8.30 बजे किसी बात को लेकर विवाद होने पर जमकर पिटाई कर दी गई। बहोश होने पर अधमरा छोड़ दिया गया था। मारने वाले में ससुर शिव बहोरन, सास कृष्णा देवी, देवर सुनील कुमार व रामदीयावन शामिल हैं। मारपीट से बहू पुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई और जैसे-तैसे अपनी मायके तक खबर पहुंचाई। मामले में मायके पक्ष ने घायल बिटिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खडग़वां भर्ती कराया। अस्पताल डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां घायल महिला का उपचार जारी है। मामले की खबर मिलने पर बैकुंठपुर महिला सेल की प्रभारी अंजना केरकेट्टा ने महिला की जानकारी ली और पूछताछ-बयान दर्ज कर रही है। घायल महिला ने बताया कि उनकी सास, ससुर, देवर सहित एक अन्य व्यक्ति ने मारपीट की है।
घायल महिला को देखने एएसपी पहुंची
एएसपी निवेदिता पाल शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर तत्काल महिला अधिकारी को जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले में पूरी जानकारी लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी। वहीं दोपहर को एएसपी जिला अस्पताल पहुंचकर घायल महिला से मामले की जानकारी ली।

Hindi News / Koria / सास-ससुर व देवर साथ मिलकर कर रहे थे घिनौना काम, सूचना पर खुद जा पहुंची एएसपी

ट्रेंडिंग वीडियो