गौरतलब है कि रविवार रात लगभग 10.30 बजे चरचा आरओ कालरी की खदान के भीतर कार्य करते समय हादसा हुआ। चरचा ईस्ट कॉलरी के 13 इस्ट पैनल के हादसे में ठेका श्रमिक राजेश कुमार यादव (32) कटगोड़ी निवासी हादसे के समय श्रमिक सेकंड शिफ्ट में केबल मैन के रूप में सीएम मशीन का केवल खींचने का काम कर रहा था।
31 लाख मुआवजा देने की हुई घोषणा
एसइसीएल प्रबंधन ने ठेका श्रमिकों के आक्रोश को देख टीएमसी कंपनी के अधिकारियों को बुलाया और श्रमिक को मुआवजा राशि देने को लेकर दबाव बनाया। मामले में टीएमसी कंपनी द्वारा अंतिम संस्कार के लिए तात्कालिक तौर पर 25000 रुपए देने की बात कही गई। वहीं मुआवजे के रूप में 31 लाख देने की सार्वजनिक घोषणा की गई। मुआवजे की घोषणा होने के बाद श्रमिकों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर सहमति दी।