scriptसिरौली गोलीकांड: चाची की हत्या करने एमपी के शूटरों को दी थी 1 लाख की सुपारी, ले डूबा लालच, 6 गिरफ्तार | Golikand: Newphew gave supari to MP shooters to murder of his aunt | Patrika News
कोरीया

सिरौली गोलीकांड: चाची की हत्या करने एमपी के शूटरों को दी थी 1 लाख की सुपारी, ले डूबा लालच, 6 गिरफ्तार

Sirauli Golikand: भतीजे ने शासकीय नौकरी कर रही अपनी चाची की हत्या कर नौकरी एवं संपत्ति हड़पने पत्नी, ससुर व साढ़ू के साथ मिलकर रची थी साजिश, शूटरों से हो गया था मिसफायर, दोबारा गोली मारकर हो गए थे फरार, बच गई थी महिला की जान
 

कोरीयाMar 12, 2024 / 07:32 pm

rampravesh vishwakarma

Supari

6 accused arrested of Golikand

बैकुंठपुर. Sirauli Golikand: मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौली में महिला को गोली मारने के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड भतीजे सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल चाकी की नौकरी व संपत्ति हड़पने के लालच में भतीजे ने अपनी पत्नी, ससुर व साढ़ू के साथ मिलकर फरवरी महीने में साजिश रची थी। चाची को गोली मारने उसने मध्यप्रदेश के 2 शूटरों को 1 लाख रुपए की सुपारी दी थी। घटना दिवस 26 फरवरी को शूटर महिला के घर पहुंचे थे। इस दौरान एक शूटर से मिसफायर होने पर दूसरे शूटर ने महिला को गोली मार दी थी। इसमें महिला की जान बच गई थी।

26 फरवरी को प्रार्थी दीपिका अगरिया ने थाना में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया था कि 2 अज्ञात व्यक्ति पानी पीने के बहाने बड़ी मां कुंती के पास आए और जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भाग गए।
मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विशेष टीम की जांच में घायल कुंती का भतीजा मनीष एवं उसकी पत्नी रेशमा द्वारा जमीन, पैसे एवं नौकरी लालच में साजिश रची गई थी।
गौरतलब है कि कुंती बाई शासकीय स्कूल कोचारी में चपरासी के पद पर पदस्थ हैं। उसकी हत्या कर नौकरी एवं संपत्ति हड़पने की साजिश भतीजे व उसकी पत्नी ने रची थी।मनीष अपने ससुर ग्राम रेउला निवासी भुमसेन अगरिया को ये प्लान बताया। फिर बाइक से अपने साढ़ू संतोष अगरिया के पास लेकर गया।
आरोपी संतोष ने उसे कमलेश से मिलाया और 1 लाख रुपए में कुंती बाई की हत्या करने का सौदा तय हुआ। इसके बाद संतोष ने कमलेश को देशी कट्टा व गोली दी और हत्या करने ग्राम सिरौली के साप्ताहिक बाजार के दिन को चुना गया।

Breaking News: शहर में प्रशिक्षण लेने आई शिक्षिका की मासूम बेटी खेलते-खेलते पानी की टंकी में गिरी, डूबकर मौत, मां सदमे में


शूटर पहुंचे थे घर
घटना दिवस 26 फरवरी को आरोपी मनीष द्वारा फोन करने पर कमलेश एवं उसके साथी दल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डा के साथ बाइक पर आए। फिर मनीष ग्राम सिरौली हसदेव नदी के पास उसे छोडक़र अपनी पत्नी व बच्चों को बाजार जाने कहा। योजना के मुताबिक रेशमा अपनी ननद दीपिका एवं बच्चों को लेकर साप्ताहिक बाजार सिरौली चली गई।
इस दौरान घर पर अकेली उसकी चाची कुंती बाई थी। उसी समय शूटर कमलेश सिंह एवं दल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डा कुंती के घर पहुंचे। वे मनीष को पूछने के बहाने रुकेऔर महुआ दारू पीने पानी और गिलाश की मांग की। कमलेश बगल की दुकान से मूंगफली का पैकेट लेकर आया और दोनों ने आंगन की कुर्सी पर बैठकर शराब पी।

बेशकीमती जमीन घोटाला मामला: तात्कालीन नजूल अधिकारी, रीडर व 2 आरआई के खिलाफ अपराध दर्ज


पहली गोली हुई मिसफायर
शूटरों द्वारा शराब पीने दोबारा पानी मांगने पर कुंती पानी लेने जा रही थी। इसी दौरान कमलेश ने अपने झोले से देशी कट्टा निकालकर फायर कर दिया, लेकिन गोली नहीं चलने पर कमलेश से कट्टा छीनकर गुड्डा ने घर की परछी में जाकर कुंती को गोली मारी और दोनों घर के पीछे से भाग गए थे।
घटना के बाद महिला की मौत नहीं होने पर रेशमा ने दोबारा सुपारी दी थी। कार्यवाही में थाना प्रभारी अमित कौशिक, अमित कश्यप, राकेश शर्मा, इस्तियाक खान, राकेश शर्मा सहित अन्य शामिल थे।

शादी में शामिल होने गए युवक की मिली अर्धनग्न लाश, प्राइवेट पार्ट में मिला डंडे का टुकड़ा


ये हैं आरोपी
– मनीष कुमार पिता स्व रामलाल निवासी ग्राम सिरौली मनेन्द्रगढ़।
– रेशमा देवी पति मनीष कुमार निवासी ग्राम सिरौली मनेन्द्रगढ़।
– कमलेश सिंह पिता स्व प्रेम लाल निवासी ग्राम बकेली थाना पाली उमरिया एमपी।

– दल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डा पिता स्व त्रिभुवन सिंह निवासी ग्राम लसेनीपानी जैतपुर शहडोल एमपी।
– संतोष अगरिया पिता सिरलू अगरिया निवासी ग्राम बहरीडोल जैतपुर शहडोल एमपी।
– भुमसेेन अगरिया पिता मोहना अगरिया निवासी कुदरीटोला कोतमा अनुपपुर एमपी।

Hindi News / Koria / सिरौली गोलीकांड: चाची की हत्या करने एमपी के शूटरों को दी थी 1 लाख की सुपारी, ले डूबा लालच, 6 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो