scriptपिकनिक स्पॉट पर शाम को अचानक पहुंच गई पुलिस, नजारा देख 13 लोगों को किया गिरफ्तार | Gambling: Police caught 13 gamblers from picnic spot | Patrika News
कोरीया

पिकनिक स्पॉट पर शाम को अचानक पहुंच गई पुलिस, नजारा देख 13 लोगों को किया गिरफ्तार

Gambling: पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर ले आई थाने, उनके पास से 7 बाइक, 12 मोबाइल भी कर लिया जब्त, पकड़े गए सभी आरोपी चिरमिरी से पहुंचे थे पिकनिक स्पॉट (Picnic spot)

कोरीयाDec 22, 2022 / 09:18 pm

rampravesh vishwakarma

gamblers_1.jpg
मनेंद्रगढ़. Gambling: हसदेव नर्सरी के पास पिकनिक स्पॉट पर बुधवार की शाम अचानक पुलिस की टीम पहुंच गई। पुलिस ने देखा कि 2 फड़ में 13 लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस को देखते ही जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई, उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पहले से ही मौके पर घेराबंदी कर रखी थी। इसके बाद पुलिस ने वहां से 13 जुआरियों को गिरफ्तार कर फड़ से 62 हजार रुपए नकद, 7 बाइक, 12 मोबाइल समेत करीब 4.50 लाख रुपए का माल बरामद किया है।

गौरतलब है कि मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम निकली थी। इस दौरान शाम करीब 6 बजे हसदेव नर्सरी के पास पिकनिक स्पॉट पर जुआ खेलने की जानकारी मिली। मामले में नर्सरी जंगल के पास हसदेव नदी के किनारे में घेराबंदी कर छापामार कार्यवाही की गई।
इस दौरान 2 अलग-अलग फड़ में जुआ खेलते पकड़े गए। दोनों फड़ से 13 जुआरियों को गिरफ्तार करकब्जे एवं फड़ से नकदी रकम 62000 रुपए, 12 नग मोबाइल हैंडसेट, 6 नग दोपहिया वाहन बरामद हुआ है।
मामले में 13 जुआ एक्ट अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट सहित धारा 151, 107,116(3) तहत कार्रवाई कर मनेंद्रगढ़ थाने लाया गया है।

कार्रवाई में एएसआई आरएन गुप्ता, इश्तेयाक खान, मुमताज खान, अंजाम अयाम, शम्भू यादव, पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय, प्रदीप लकड़ा, विजय विश्वकर्मा, राकेश शर्मा, हरेन्द्र कुशवाहा, चन्द्रभूषण चौहान आदि शामिल थे।
Gambling
चिरमिरी से आए थे जुआ खेलने
पुलिस ने बताया कि पिकनिक स्पॉट पर दो फड़ में जुआ खेला जा रहा था। एक फड़ से छह जुआरी और दूसरे फड़ से ७ जुआरी पकड़े गए हैं। दोनों जुआ फड़ से बाइक सहित मोबाइल की कीमत ४.५० लाख आंकी गई है। फिलहाल मनेंद्रगढ़ पुलिस बरामद माल को थाना में रखा है।

अंबिकापुर में होगी T-20 क्रिकेट की 3 प्रतियोगिता, स्कूल-कॉलेज सहित ऑल इंडिया लेवल के खिलाड़ी करेंगे शिरकत


ये हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस के अनुसार मामले में पकड़े गए सभी जुआरी चिरमिरी के रहने वाले हैं। इसमें हल्दीबाड़ी ग्रीनशॉप दफाई चिरमिरी निवासी विजय मेघानी, श्यामा राव व पोड़ी चिरमिरी निवासी अजय कुमार, हल्दीबाड़ी चिरमिरी निवासी एम कृष्णा राव, चन्द्रशेखर,
सुरेश कुमार छोटी बाजार चिरमिरी, कलाम मोहमद खान निवासी पोंड़ी चिरमिरी, हल्दीबाड़ी चिरमिरी निवासी अनुपम नामदेव, रवि कुमार, अभिषेक, नियाजुद्दीन, अख्तर हुसैन व मोहम्मद हारून शामिल हैं।

Hindi News / Koria / पिकनिक स्पॉट पर शाम को अचानक पहुंच गई पुलिस, नजारा देख 13 लोगों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो