कोरबा के पसान इलाके में भूकंप से कई घरों में दरार
रविवार की सुबह 9.09 बजे कोरबा, जीपीएम और कोरिया जिले के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूंकप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। भूंकप की वजह से पसान के कुछ मकानों में दरार भी आ गई।
नेशनल सेंटर और भूंकप-विज्ञान की रिपोर्ट के मुताबिक कोरबा में सुबह 9.09 मिनट पर भूंकप 3.6 तीव्रता के साथ आई, हालांकि सुबह कुछ देर के लिए तीव्रता 4.5 रिक्टर की जानकारी सार्वजनिक की गई। भूंकप का ऐपीसेंटर कोरबा जिले के पसान से लगे क्षेत्र को माना गया है जो कि पेंड्रा से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर है।
5 किमी गहराई में हलचल
नेशनल सेंटर और भूंकप-विज्ञान के अनुसार जमीन के अंदर पांच किमी की गहराई में हलचल हुई थी। पसान में जब भूंकप आया तो लोग डर गए। कमजोर और कच्चे मकानों में भूंकप के झटके अधिक महसूस किए गए।