Video: पूर्व मंत्री भइयालाल बोले- आपका विधायक 4 महीने बाद फिर मेरे लिए ढोएगा दारू, विधायक का ये आया जवाब
Controversial statement: ब्लॉक मुख्यालय भरतपुर में भाजपा द्वारा आयोजित जनआक्रोश रैली में पूर्व खेल मंत्री भइयालाल ने विधायक का बिना नाम लिए की टिप्पणी, कहा- पहले भाजपा के स्व. विधायक के घर खाना बनाता था और दारू लाकर हमें पिलाता था
Former Minister Bhaiyalal Rajwade in Jan Akrosh Rally
बैकुंठपुर. Controvercial statement: कुछ दिन पूर्व एमसीबी जिले के भरतपुर जनपद उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा द्वारा तहसील कार्यालय में घुसकर तहसीलदार को धमकी दी गई थी। इस मामले में जमानत मिलने के बाद भाजपा द्वारा जनआक्रोश रैली निकाली गई। इसमें पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े भी शामिल हुए। यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो को लेकर विवादित टिप्पणी की। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने मंच से कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद लड़ाई-झगड़ा व लूट खसोट चल रहा है। अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। आपका विधायक (बिना नाम लिये गुलाब कमरो, विधायक भरतपुर सोनहत) आरटीआई लगाएगा। सिर्फ वही काम बचा है।
फिर वह भइयालाल के लिए दारू ढोएगा। इनको जानता हूं, जब स्व. गुलाब सिंह विधायक थे। ये उनके घर रहता था। मैं उनके घर जाता था। हम लोग उनके यहां बुलाते थे, जहां खाना बनाता था और दारू ढोकर लाता था और हम सबको पिलाया करता था, तो दारू ढोने वाले का बुद्धि कितना रहेगा। खाना खिलाने और दारू ढोकर लाकर पिलाने के बाद जिला पंचायत में बैठा रहता था।
विधायक कमरो ने निंदा की, बोले-पहले अपना चाल चरित्र देख लें भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने पूर्व मंत्री के बयान की निंदा की है। उनका कहना है कि बहुत दुख की बात है कि स्व. गुलाब सिंह एक आदिवासी समाज के नेता थे, उनके खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं।
मैं एक आदिवासी नेता हूं, इसलिए मुझे लगातार बदनाम किया जा रहा है। भइयालाल, जब मंत्री थे तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य महिला जनप्रतिनिधियों पर टिप्पणी किया करते थे। पहले उन बातों को याद कर लें। आज भाजपा का चाल, चरित्र उजागर हो रहा है। वे कल भी दारू के नशे में धुत होकर भाषण दे रहे थे। उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Koria / Video: पूर्व मंत्री भइयालाल बोले- आपका विधायक 4 महीने बाद फिर मेरे लिए ढोएगा दारू, विधायक का ये आया जवाब