scriptनए कलक्टर पहुंचे तो गायब थे अधिकारी-कर्मचारी, बोले- सबका एक-एक दिन का वेतन काटो, दी ये सख्त चेतावनी | Collector reached in office then absent employees, said- cut salary | Patrika News
कोरीया

नए कलक्टर पहुंचे तो गायब थे अधिकारी-कर्मचारी, बोले- सबका एक-एक दिन का वेतन काटो, दी ये सख्त चेतावनी

Collector warning: कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने निकले थे कलक्टर, व्यवस्था में सुधार लाने अधिकारी-कर्मचारियों को सप्ताहभर का दिया समय, कहा- योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर शासन-प्रशासन की अच्छी छवि निर्मित करना विभागों की जिम्मेदारी

कोरीयाOct 07, 2022 / 06:55 pm

rampravesh vishwakarma

Collector warning

Collector inspection in office

बैकुंठपुर. Collector warning: कोरिया जिले के नवपदस्थ कलक्टर विनय कुमार लंगेह कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से बातचीत कर विभागीय जानकारी लेकर कार्यालयों में उपस्थिति पंजियों की जांच की। वहीं बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए दर्जनों अधिकारी और कर्मचारियों का एक-एक दिन कावेतन काटने निर्देश दिए। कलक्टर लंगेह ने सख्त चेतावनी (Collector warning) देते हुए कहा कि एक सप्ताह में सारी व्यवस्था दुरुस्त कर लें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, सभी कार्यालयों के बाहर आवश्यक सूचनाओं के लिए सूचना पटल लगाएं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने निर्देश दिए हैं।

कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि स्वास्थ्य तथा शिक्षा हमारी प्राथमिकता, शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर फोकस रहेगा। आम जनता के हित में राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण मिशन मोड पर करें। उन्होंने राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं सहित विकास कार्यों के क्रियान्वयन पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों पर फोकस कर लोगों को उसका लाभ दिलाएं। विभागीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर शासन-प्रशासन की अच्छी छवि निर्मित करना विभागों की जिम्मेदारी है। स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है, सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही न हो, एनीमिक महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को नियमित पोषण आहार की उपलब्धता शतप्रतिशत सुनिश्चित हो।

59 लाख घरों में नए स्मार्ट मीटर नए साल से, मोबाइल की तरह करा सकेंगे रिचार्ज


कई अधिकारी बैठक से भी नदारद, जारी होगा नोटिस
कलक्टर लंगेह ने बिना सूचना बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के संचालन और आम जनता तक लाभ सुनिश्चित करने नई रणनीति के साथ काम करेंगे।
जिससे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंच पाएगा। इस दौरान नवपदस्थ जिपं सीईओ नम्रता जैन, अपर कलक्टर भगवान सिंह उइके सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Koria / नए कलक्टर पहुंचे तो गायब थे अधिकारी-कर्मचारी, बोले- सबका एक-एक दिन का वेतन काटो, दी ये सख्त चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो