scriptVideo: खाद्य अधिकारी ने पेट्रोल पंप संचालक से ली 10 हजार रुपए की रिश्वत, आप भी देखें वायरल वीडियो | Bribe video viral: Food officer took 10000 bribe to petrol pump owner | Patrika News
कोरीया

Video: खाद्य अधिकारी ने पेट्रोल पंप संचालक से ली 10 हजार रुपए की रिश्वत, आप भी देखें वायरल वीडियो

Bribe video viral: कलेक्ट्रेट परिसर स्थित खाद्य विभाग कार्यालय के चेंबर में फूड ऑफिसर ने लिया रिश्वत का पैसा, रुपए लेकर जेब में डाले, शिकायत पर कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को किया सस्पेंड

कोरीयाAug 05, 2023 / 07:28 pm

rampravesh vishwakarma

Bribe video viral

Food officer took 10 thousand bribe From Petrol pump owner

बैकुंठपुर. Bribe video viral: कोरिया जिले के खाद्य अधिकारी का पेट्रोल पंप संचालक से 10 हजार रुपए लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फूड ऑफिसर ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित कार्यालय में रिश्वत की रकम ली। रुपए लेने के बाद उसने जेब में डाल लिए। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी वीएन शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें एसडीएम कार्यालय बैकुंठपुर अटैच किया गया है।

बैकुंठपुर नगरपालिका अंतर्गत ग्राम चेर में अनिता फ्यूल्स संचालित है। खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने करीब सालभर पहले छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान कुछ खामियां मिली थीं और काफी मात्रा में पेट्रोल-डीजल जब्त हुआ था। इसके बाद से खाद्य विभाग की टीम पेट्रोल पंप संचालक प्रांज्ज्वल जायसवाल को परेशान करने लगी।
बड़े अफसर की सरकारी गाड़ी में पेट्रोल भरवाया जाने लगा। हालांकि बिल पास कर पेट्रोल पंप संचालक को पैसे मिलते थे। लेकिन बिल पास होने में लेटलतीफी के कारण पेट्रोल देने से उसने कई बार इनकार कर दिया था। मामले में खाद्य टीम की आंखों में पेट्रोल पंप संचालक चूभने लगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n113x
इसी बीच किसी मामले को लेकर प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी ने पेट्रोल पंप संचालक से 20 हजार की डिमांड रखी थी। संचालक रिश्वत देते समय का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने का निर्णय लिया।
फिर कुछ लोगों के सहयोग से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित खाद्य विभाग के कार्यालय में प्रभारी खाद्य अधिकारी को पांच मिनट के अंतराल में 5-5 हजार कुल 10 हजार रुपए दिए। रिश्वत की रकम देते समय का बकायदा वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर ने किया सस्पेंड
रिश्वत का वीडियो शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे के आस-पास व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल होने लगा। मामले को कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने तत्काल संज्ञान में लिया और करीब ढाई घंटे के भीतर प्रभारी खाद्य अधिकारी वीएन शुक्ला को निलंबित कर दिया। वहीं पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि इससे पहले भी खाद्य अधिकारी को रिश्वत के रूप में पैसा दे चुके हैं।
Video: खाद्य अधिकारी ने पेट्रोल पंप संचालक से ली 10 हजार रुपए की रिश्वत, आप भी देखें वायरल वीडियो
पेट्रोल संचालक को परेशान लिए रुपए
कलेक्टर लंगेह ने वीडियो वायरल होने के बाद प्रभारी खाद्य अधिकारी शुक्ला को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में उल्लेख है कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का अवलोकन एवं श्रवण किया गया है। इसमें पेट्रोल पंप संचालक को परेशान कर धनराशि लिए जाने के तथ्य प्रथम दृष्टया प्रमाण पाया गया है।
जो छत्तीसगढ़ सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। फिलहाल निलंबित खाद्य अधिकारी को एसडीएम कार्यालय बैकुंठपुर अटैच कर दिया गया है। वहीं निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Good News: अंबिकापुर-दिल्ली ट्रेन में जुड़े 2 स्लीपर कोच, रेलवे टर्मिनल व वाशिंग पीट भी बनेंगे


छापे के बाद दबी थी कार्रवाई की फाइल!
– नवंबर 2021 में मनेंद्रगढ़ सुरेश कुमार जायसवाल पेट्रोल पंप में छापा मारा। जहां खामियां मिलने के बाद 38 लाख का पेट्रोल-डीजल जब्त हुआ था।
– जनवरी 2022में भरतपुर मेसर्स मां चांग फ्यूल्स में छापा मारा। जहां खामियां मिलने के बाद 20 लाख की डीजल जब्त हुआ था।
– सितंबर 2021 में सोनहत मेसर्स साहू फ्यूल्स में छापा मारा गया। इस दौरान 32 लाख का पेट्रोल-डीजल जब्त हुआ था।

Hindi News / Koria / Video: खाद्य अधिकारी ने पेट्रोल पंप संचालक से ली 10 हजार रुपए की रिश्वत, आप भी देखें वायरल वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो