scriptसांसद की फोटो लगे फ्लैक्स पर तौला जा रहा था धान, भाजपा नेता के पैर से दबने पर मचा बवाल, कांग्रेसी पहुंचे थाने | BJP leader was pressed MP's photo by the feet, ruckus | Patrika News
कोरीया

सांसद की फोटो लगे फ्लैक्स पर तौला जा रहा था धान, भाजपा नेता के पैर से दबने पर मचा बवाल, कांग्रेसी पहुंचे थाने

BJP leader pressed MP’s photo: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित धौराटिकरा में सांसद की फोटो लगी फ्लैक्स बिछाकर धान की हो रही थी तौलाई, भाजपा नेता के खिलाफ कार्यकर्ताओं के साथ संसदीय सचिव पहुंच गईं थाने, की शिकायत,

कोरीयाDec 08, 2022 / 06:42 pm

rampravesh vishwakarma

Political news

Paddy purchase center where BJP leader climb on MP’s photo

बैकुंठपुर. BJP leader pressed MP’s photo: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति की निगरानी में कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत की फोटो लगी फ्लैक्स को बिछावन बनाकर धान की तौल कराई जा रही थी। इस दौरान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष का पैर फ्लैक्स में छपी फोटा पर पड़ गया। यह खबर जब कांग्रेसियों को हुई तो उन्होंने बवाल मचा दिया। मामले में कार्रवाई को लेकर संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव बुधवार की शाम कोतवाली पहुंच गईं और शिकायत की। इस मामले में भाजपा नेता (BJP leader) ने भूलवश हुई त्रुटि के लिए खेद व्यक्त किया है। इधर कार्रवाई की तलवार अब समिति प्रबंधक पर लटक रही है।

कोरिया जिले के धौराटिकरा धान खरीदी केंद्र में बुधवार को एक पंजीकृत किसान व उसका परिवार धान बेचने आए थे। इस दौरान समिति प्रांगण में धान तौल कराने कांग्रेस का फ्लैक्स लेकर पहुंचे और समिति की निगरानी में फ्लैक्स को जमीन पर बिछाकर उस पर चल-चलकर धान तौल करा रहे थे।
फ्लैक्स पर सांसद ज्योत्सना महंत की फोटो भी छपी थी। इसी बीच भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे के नेतृत्व में भाजपा की निगरानी समिति धौराटिकरा खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों से उनकी समस्याएं पूछ रही थी। उसी समय उपाध्यक्ष शिवहरे धान तौल का सही मापन देखने इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन के पास पहुंचे।
इसी बीच भाजपा नेता का पैर जमीन पर बिछे सांसद की फोटो पर पड़ गया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और कार्रवाई की मांग को लेकर संसदीय सचिव सहित कांग्रेस कोतवाली थाना पहुंच गए। फिलहाल मामले में विभागीय और पुलिस जांच चल रही है।

छत्तीसगढ़ में हुई ये शादी लूट रही वाहवाही, नवाचार देखकर खुश हुए बाराती और घराती


मानवीय त्रुटि मानकर हृदय से खेद व्यक्त करता हूं: शिवहरे
भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवहरे ने कहा कि 6 दिसंबर को वें किसानों से भेंट करने तथा समिति में उनके धान बिक्री में किसी भी प्रकार की परेशानी की जानकारी लेने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति धौराटिकरा (भांड़ी) गए थे। प्रांगण में किसानों से संपर्क कर उनका हालचाल जाना। उस दौरान जमीन पर बिछे प्लास्टिक एवं बैनर पर धान रखा हुआ था।
जिसे किसान उठाकर बोरियों में भर रहे थे। बैनर में जनप्रतिनिधियों की छायाचित्र छपी थी। जिस पर भूलवश संभवत: सभी लोग आना-जाना कर रहे थे। मेरे भ्रमण के दौरान नीचे पड़े बैनर पर चलने से यदि किसी भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, राजनैतिक, सामाजिक जनों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। तो भूलवश मानवीय त्रुटि मानकर हृदय से खेद व्यक्त करता हूं।

पुलिस को देखकर भाग रहे 3 संदिग्ध युवक खेत में गिरकर हुए घायल, 4 दिन तक चला इलाज, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे


समिति प्रबंधक पर लटकी कार्रवाई की तलवार
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने मामले में बयान लेने समिति प्रबंधक अजय साहू को थाने बुलवाया था। वहीं एसडीएम की ओर से समिति प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने सहायक पंजीयक सहकारी सेवाएं को अनुशंसा भेजी गई है। जिससे समिति प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक रही है। मामले में बहुत जल्द कार्रवाई हो सकती है।

समिति प्रबंधक पर की गई है कार्रवाई की अनुशंसा
तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर समिति प्रबंधक धौराटिकरा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने अनुशंसा भेजी गई है। मामले में सहायक पंजीयक सहकारी सेवा विभाग से कार्रवाई करेगी।
अंकिता सोम, एसडीएम बैकुंठपुर

Hindi News / Koria / सांसद की फोटो लगे फ्लैक्स पर तौला जा रहा था धान, भाजपा नेता के पैर से दबने पर मचा बवाल, कांग्रेसी पहुंचे थाने

ट्रेंडिंग वीडियो