scriptVideo: भाजपा प्रत्याशी के विवादित बोल- जो मेरे कार्यकर्ता की एक अंगुली काटेगा, उसके एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में दे दूंगी, मिला नोटिस | BJP candidate said- who cut 1 finger of my worker, i will cut his hand | Patrika News
कोरीया

Video: भाजपा प्रत्याशी के विवादित बोल- जो मेरे कार्यकर्ता की एक अंगुली काटेगा, उसके एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में दे दूंगी, मिला नोटिस

BJP candidate Renuka Singh: भरतपुर-सोनहत विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी ने केल्हारी के कॉलेज मैदान में आयोजित सभा में दिया विवादित भाषण, जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर तीन दिन में मांगा जवाब

कोरीयाOct 18, 2023 / 09:10 pm

rampravesh vishwakarma

Video: भाजपा प्रत्याशी के विवादित बोल- जो मेरे कार्यकर्ता की एक अंगुली काटेगा, उसके एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में दे दूंगी, मिला नोटिस

Renuka Singh controversial statement

बैकुंठपुर. BJP candidate Renuka Singh: भरतपुर-सोनहत की भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को चुनाव प्रचार में मंच से धमकी व भडक़ाऊ भाषण देने पर नोटिस जारी किया गया है। एमसीबी के जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा ने मामले को संज्ञान में लिया। साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। रेणुका सिंह को सप्ताहभर के भीतर दूसरी बार नोटिस जारी किया गया है।

विधानसभा चुनाव-2023 की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनाव प्रचार करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता परमानन्द यादव ने 17 अक्टूबर को शासकीय नवीन महाविद्यालय मैदान केल्हारी में आमसभा के लिए अनुमति ली थी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8oxbed
आमसभा के दौरान भाजपा की भरतपुर-सोनहत से महिला प्रत्याशी रेणुका सिंह ने मंच से धमकी भरे, भडक़ाऊ व विवादित शब्दों का प्रयोग किया था।

इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा की ओर से उन्हें नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है।

डॉ. प्रेमसाय, वृहस्पति व चिंतामणि का कटा टिकट, कांग्रेस ने मंत्री-विधायकों की जगह उतारे नए चेहरे


मंच से ये बोलीं भाजपा प्रत्याशी
अपने भाषण के दौरान रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जब मैं ब्लॉक अध्यक्ष थी, तब मेरे ऊपर 12 प्रकरण दर्ज थे। उन्होंने कहा कि आप 56 इंच के सीना वाले मोदी के दल कार्यकता हैं, आपको किसी से डरने व घबराने की जरूरत नहीं है।
कोई आपका रास्ता रोकना चाहे तो जो सीमा पार करना चाहते हो कर लेना। जो मेरे कार्यकर्ताओं की एक अंगुली काटेगा, मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में दे दूंगी।’ इन विवादित शब्दों के प्रयोग के बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया।

Hindi News / Koria / Video: भाजपा प्रत्याशी के विवादित बोल- जो मेरे कार्यकर्ता की एक अंगुली काटेगा, उसके एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में दे दूंगी, मिला नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो