-परीक्षित पाल पिता पुन्नू पाल(२०), स्कूलपारा बैकुंठपुर।
– अभिषेक जायसवाल पिता कृष्ण चंद्र जायसवाल (२२)प्रेमाबाग बैकुंठपुर।
– राजा सरकार(१९) स्कूलपारा बैकुंठपुर।
-क्लाइव स्टॉकिंग(२१) एमएलए नगर बैकुंठपुर
-प्राजल पैकरा पिता प्यारे पैकरा(१९), सोसायटी गली बैकुंठपुर।
-शुभम द्विवेदी(२०)हनुमान मंदिर बाजारपारा बैकुंठपुर।
छोटी बहन ने मृतक प्रांजल को मुखाग्नि दी
स्थानीय मुक्तिधाम में सुबह मृत प्रांजल पैकरा को उसकी छोटी बहन ने मुखाग्नि दी। जानकारी के अनुसार मृतक प्रांजल अपने परिवार की रीड़ की हड्डी था और एक निजी संस्थान में कार्य कर अपने व परिवार का जीवकोपार्जन करता था। प्रांजल की मृत्यु के बाद उसके परिवार में अधेड़ मां और छोटी बहन ही बची हैं।
पांच मृतक अपने-अपने घर के इकलौते पुत्र थे
जानकारी के अनुसार भीषण सड़क दुर्घटना में काल के गाल में समाने वाले पांच मृतक अपने-अपने घर के इकलौते पुत्र थे। जिसमें क्लाइव उर्फ तपन स्टॉकिंग, अभिषेक उर्फ भोलू जायसवाल, शुभम द्विवेदी, प्रांजल पैकरा व परीक्षित पाल शामिल हैं। सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुराहाल है। वहीं स्थानीय नागरिक शोकाकुल परिवार को ढांढस देने पहुंचने लगे हैं।
जगन्नाथ रथयात्रा, वन महोत्सव कार्यक्रम स्थगित, शहर में दुकानें बंद रखीं
धमतरी में भीषण हादसा होने के बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स बैकुंठपुर इकाई के नेतृत्व में सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं। मामले में विधायक सिंहदेव ने सीएम से चर्चा कर कोरिया में आयोजित होने वाली सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द करने की मांग रखी। जिससे स्वीकृति मिलने के बाद वन विभाग ने ६ जुलाई को आयोजित वन महोत्सव को निरस्त कर दिया है। वहीं बैकुंठपुर प्रेमाबाग मंदिर परिसर से ४ जुलाई को निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा को भी स्थगित कर दिया गया है।