पुलिस ने इस बाइक के बारे में जानकारी जुटाई और 19 साल के युवक शेरू अंसारी उर्फ बॉबी अंसारी को पकड़ लिया, जो सुतर्रा बायपास थाना कटघोरा का रहने वाला है। पूछताछ में बॉबी ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट करना बताया। बॉबी की सूचना पर पुलिस ने अब्दुल असलम उम्र 27 वर्ष ग्राम पूंछापारा थाना कटघोरा और विजय तिवारी उम्र 20 को गिरफ्तार किया है जो पूंछापारा का रहने वाला है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनसे एक अमेरीकी पिस्टल बरामद किया है। इसके अलावा दुकान से लूटी गई एक लाख 89 हजार 200 रुपए को जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ पाली थाने में देशी शराब दुकान में घुसकर हथियार के दम पर लूट का आरोप है। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि घटना के दिन शराब दुकान में तीन लोग ड्यूटी कर रहे थे। एक व्यक्ति एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चला गया था। इस बीच बदमाशों का गिरोह शराब दुकान में घुसकर घटना को अंजाम दिया था।
अमेरिकन पिस्टल बेचने वाले की तलाश
पुलिस ने बताया कि घटना में अमेरिकन पिस्टल का इस्तेमाल हुआ है। हालांकि इससे शराब दुकान में कोई फायरिंग नहीं की गई बल्कि हथियार को बदमाशों ने हवा में लहराया था। युवकों को अमेरीकी पिस्टल किससे मिली। इस संबंध में पूछताछ की गई है। कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। इसके आधार पर पुलिस पिस्टल बेचने वाले के बारे में जानकारी जुटा रही है।