scriptChhattisagrh News: त्योहारी सीजन में चरमरा सकती है पार्किंग व्यवस्था, बाजारों में जुट रही भारी भीड़ | Parking system may get strained during festive season, huge crowds gather in markets | Patrika News
कोरबा

Chhattisagrh News: त्योहारी सीजन में चरमरा सकती है पार्किंग व्यवस्था, बाजारों में जुट रही भारी भीड़

Chhattisagrh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में त्योहारी सीजन शुरू होने वाले हैं। सितंबर के पहले पखवाड़े में तीज, गणेशोत्सव सहित कई त्योहार हैं। लेकिन पॉवर हाउस रोड के किनारे खड़ी होने वाली गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगह की व्यवस्था नहीं हो सकी है।

कोरबाSep 01, 2024 / 01:44 pm

Shradha Jaiswal

cg news
Chhattisagrh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में त्योहारी सीजन में पॉवर हाउस रोड पर पार्किंग के लिए लोगों को सबसे अधिक परेशानी होने वाली है। बता दे कि अब हर जगह त्योहारी सीजन चालु होने वाले है। नहर चौक से ओवर ब्रिज तक सड़क की चौड़ाई कम और शॉपिंग कॉम्पलेक्स में जगह प्रर्याप्त नहीं होने से लोग सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। पॉवर हाउस रोड पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए नहर चौक के करीब पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लेकिन पार्किंग स्थल बदहाल है। कोई व्यवस्था नहीं है। स्थिति ऐसी है कि चालक चाह कर भी यहां गाड़ी पार्क नहीं कर रहे हैं।
Chhattisagrh News: इसकी जानकारी नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस को भी है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस इसके लिए नगर निगम को दोषी मानती है। उसका कहना है कि पार्किंग स्थल की साफ सफाई का दायित्व नगर निगम की है। त्योहारी सीजन में खरीदी के लिए सबसे अधिक भीड़ पॉवर हाउस रोड़ पर उमड़ती है। सबसे अधिक परेशानी दशहरा और दीपावली में होती है। इससे निपटने के लिए इस साल निगम ने कोई तैयारी नहीं की है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News: CM साय ने मितानिन दीदियों के साथ किए भोजन, लाल भाजी, जिमीकांदा समेत छत्तीसगढ़ी व्यंजन का चखा स्वाद…देखें Photos

Chhattisagrh News: दुकान के बाहर न फैलाएं सामान, होगी कार्रवाई

इधर, नगर निगम और पुलिस ने दुकानदारों से कहा है कि सड़क तक सामान न फैलाए। साथ ही ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे मार्ग बाधित हो, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने वाहन मालिकों से पार्किंग व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करने की अपील की है। पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी खड़ी करने के लिए कहा है। साथ की चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं करने पर चालकों से जुर्माना वसूल किया जाएगा।
cg traffic

सड़कों की मरम्मत में लग सकता है समय

बारिश में नगर निगम की मुख्य सड़क उखड़ चुकी है। कोसाबाड़ी चौक से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक की सड़क पर गिट्टी और डामर अलग हो गए हैं। छोटी-बड़ी गाड़ियों के चलने से सड़क पर धूल उड़ रही है और त्योहारी सीजन में यह धूल लोगों को और परेशान करने वाली है। जिस तरह से सड़क उखड़ी है और इसके निर्माण को लेकर पेंच फसा हुआ है उससे मरम्मत में देरी संभावना है।

जाम होने से कारोबार पर पड़ता है असर

सड़क जाम होने से कारोबार पर असर पड़ता है। ग्राहकों को अपनी गाड़ियां खड़ी करने के लिए दुकानों के बाहर जगह नहीं मिलती तब कई बार ग्राहक उन दुकानों में नहीं पहुंच पाते जहां वे सामान खरीदना चाहते हैं। पार्किंग की समस्या को लेकर कई बार चेम्बर ऑफ कॉमर्स की तरफ से भी मामला उठाया गया है। मगर समस्या का अभी तक समाधान नहं हो सका है।

पावर हाउस रोड पर यहां पार्किंग की सुविधा

पॉवर हाउस रोड पर भगत सिंह कॉम्पलेक्स, एसएस प्लाजा, अभिनंदन कॉॅम्पलेक्स, हीरानंद कॉॅम्पलेक्स और डीडी मार्केट में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है लेकिन इन स्थानों पर दुकानों की संख्या इतनी अधिक हैं कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों की गाड़ियों से ही एक तिहाई जगह भर जाता है। त्योहारी सीजन में जब ग्राहक इन काम्प्लेक्स में स्थित दुकानों में खरीदारी के लिए पहुंचते हैं तब उन्हें अपनी गाड़ियां खड़ी करने में दिक्कत होती है।

Hindi News / Korba / Chhattisagrh News: त्योहारी सीजन में चरमरा सकती है पार्किंग व्यवस्था, बाजारों में जुट रही भारी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो