scriptताप विद्युत गृह मेंतकनीकी खराबी, एक इकाई दो दिन से बंद | korba : Thermal power Technical fault, two days off a unit | Patrika News
कोरबा

ताप विद्युत गृह मेंतकनीकी खराबी, एक इकाई दो दिन से बंद

छग विद्युत कंपनी के डीएसपीएम ताप विद्युत गृह में बंद 250 मेगावाट की एक
इकाई दो दिन से बंद है। तकनीकी खराबी अब तक दूर नहीं हो पाई है।

कोरबाJul 07, 2016 / 12:30 pm

Piyushkant Chaturvedi

two days off a unit

Thermal power Technical fault , two days off a unit

कोरबा. छग विद्युत कंपनी के डीएसपीएम ताप विद्युत गृह में बंद 250 मेगावाट की एक इकाई दो दिन से बंद है। तकनीकी खराबी अब तक दूर नहीं हो पाई है। इधर कोरबा पश्चिम में 500 मेगावाट की इकाई शाम को तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई। इससे प्रदेश में बिजली की कमी हो गई है।

इसके पहले कंपनी को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा था। पीक आवर में पदेश के कई क्षेत्रों में बिजली की कटौती करनी पड़ रही थी। इससे लोग परेशान थे। बुधवार को कोरबा पश्चिम संयंत्र में स्थापित 500 मेगावाट की इकाई शाम को बंद हो गई। इससे कंपनी की परेशानी और बढ़ गई है। कोयले की कमी के कारण एचटीपीपी की इकाइयां फुल लोड पर नहीं चल पा रही है। 840 मेगावाट के संयंत्र में 600 मेगावाट बिजली बनाई जा रही है। कोरबा पूर्व संयंंत्र में भी अधिकतम 300 मेगावाट बिजली बन रही है। संयंत्र की स्थापित क्षमता 440 मेगावाट है।

मड़वा संयंत्र में 1000 मेगावाट की एक इकाई स्थापित की गई है। इनमें 500 मेगावाट की एक इकाई एक माह से बंद है। तकनीकी खराबी दूर नहीं हो पा रही है। यह इकाई व्यवसायिक उत्पादन में आ गई थी। दूसरी इकाई को बतौर परीक्षण चलाकर बिजली ली जा रही थी। इस इकाई में भी खराबी आ गई थी। अब जाकर यह उत्पादन में आई है। इससे कंपनी को राहत थी। इस बीच कोरबा पश्चिम में 500 मेगावाट की इकाई बंद होने से एक बार फिर कंपनी को परेशानी हो रही है।

Hindi News / Korba / ताप विद्युत गृह मेंतकनीकी खराबी, एक इकाई दो दिन से बंद

ट्रेंडिंग वीडियो