scriptCG Weather Update: मौसम में उतार-चढ़ाव जारी.. न्यनूतम पारा लुढ़कने से रात में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड | Fluctuations in weather continue. Due to minimum mercury falling | Patrika News
कोरबा

CG Weather Update: मौसम में उतार-चढ़ाव जारी.. न्यनूतम पारा लुढ़कने से रात में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड

CG Weather News: कोरबा जिले में मौसम साफ होते ही जिले में पारा लुढ़ककर न्यनूतम तापमान 12.9 डिग्री पर पहुंच गई। सुबह गुनगुनी धूप से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली, शाम होते ही ठंड बढ़ी।

कोरबाJan 16, 2025 / 01:41 pm

Shradha Jaiswal

Weather

Weather

CG Weather News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मौसम साफ होते ही जिले में पारा लुढ़ककर न्यनूतम तापमान 12.9 डिग्री पर पहुंच गई। सुबह गुनगुनी धूप से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली, शाम होते ही ठंड बढ़ी। देर रात कड़ाके की ठंड ने लोगाें को काफी परेशान किया।
यह भी पढ़ें

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में मानसून खत्म! अब बढ़ेगी ठंड या सताएगी गर्मी? देखें ताजा अपडेट

CG Weather News: इस सप्ताह ठंड बढ़ने का अनुमान

ठिठुरते ठंड से बचाव के लिए लोग गरम कपड़े और अलाव का सहारा लिया। मौसम उतार-चढ़ाव जारी है। कभी धूप, तो कभी बदली से मौसम पल-पल बदल रहा है। सुबह पांच बजे ठिठुरती ठंड रही। सूर्योदय के साथ ही तापमान में इजाफा हुआ। गुनगुनी धूप से मौसम खुशनुमा हो गया। इससे लोगाें को ठंड से थोड़ी राहत मिली।
शाम चार बजे के बाद तापमान में गिरावट शुरू हुई। ठंड बढ़ने लगी। शाम छह बजे के बाद ठिठुरन बढ़ गई। लोगों ने ठंड से राहत पाने के लिए शॉल, स्वेटर व टोपी पहना। बाहर निकलने से पहले लोगों ने चेहरे और कान ढंके रहे। ताकि उन्हें ठंड नहीं लगे। लोगाें ने अलाव का भी सहारा लिया। देर रात कड़ाके की ठंड पड़ी। इससे अधिक ठंड ग्रामीण वनांचलन क्षेत्रों में पड़ रही है।

Hindi News / Korba / CG Weather Update: मौसम में उतार-चढ़ाव जारी.. न्यनूतम पारा लुढ़कने से रात में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो