Car Accident: बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाली थाना क्षेत्र में चैतमा डिस्पोजन फैक्ट्री के पास सड़क दुर्घटना में मारी गई दो ब्यूटीशियन की घटना का वीडियो सामने आया है। सात सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बिलासपुर की तरफ से सफेद रंग की कार तेज गति से कटघोरा की तरफ भाग रही है। चैतमा डिस्पोजल फैक्ट्री तिराहे पर कार तेजी से बीच सड़क पर स्थित डिवाइडर से टकराती है और अनियंत्रित होकर बाएं तरफ भागती है।
सात सेकेंड का यह वीडियो गाड़ी की रफ्तार को बता रहा है। हालांकि इसके आगे का वीडियो सामने नहीं आया है। बताया जाता है कि टक्कर के बाद कार सड़क से सीधे नीचे उतरी और कई बार पलटते हुए खेत में चली गई। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। इसके आगे-पीछे के पार्ट्स टूटकर अलग-अलग फेंका गए। घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
जानें पूरा मामला
यह href="https://www.patrika.com/balrampur-chattisgarh-news/car-truck-accident-7-injured-including-mla-in-car-accident-19310124" target="_blank" rel="noopener">हादसा मंगलवार शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है, जब कार में सवार होकर दो लड़कियां बिलासपुर से कोरबा आ रहीं थीं। घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई। एक युवती की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरी युवती की अस्पताल पहुंचने से पहले सांसें उखड़ गई। कार में मिले मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान मोनिका चटर्जी उम्र 25 वर्ष और दीक्षा राठौर 26 वर्ष से की गई है। मोनिका महाराणा प्रताप नगर के एलआईजी मकान में रहती थी।
बताया जाता है कि कुछ साल पहले मोनिका के पिता की मौत हो चुकी है। मोनिका वर्तमान में अपनी मां के साथ रह रही थी। घटना में मोनिका की सहेली दीक्षा राठौर की भी मौत हुई है। दीक्षा और मोनिका पेशे से ब्यूटीशियन का कार्य करती थीं। दोनों लड़कियां घूमने के लिए मनाली गईं थीं। वहीं कार चालक की पहचान देवराज लांझेकर से की गई है। लांझेकर को गंभीर चोटें आई है। कटघोरा में प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
सड़क हादसे में दो युवतियों के मारे जाने की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसरा हुआ था। आनन-फानन में परिवार के सदस्य कटघोरा पहुंचे जहां सरकारी अस्पताल की मर्च्यूरी में दोनों युवतियों के शव को रखा गया था। घटना से परिवार में मातम पसरा है। शाम होने के कारण शव पोस्टमार्टम नहीं हो सका, इसलिए अंतिम संस्कार के लिए देह परिवार को सौंपा नहीं गया। बुधवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद शव सौंपा जाएगा। राजमार्ग पर बढ़ती घटनाओं ने राहगीरों की चिंता बढ़ा दी है।
काफी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही थी कार
बताया जाता है कि दीक्षा, मोनिका और देवराज के अलावा हिमांशु देवांगन नाम का एक अन्य युवक भी था। चारों बिलासपुर पहुंचे। यहां से हिमांशु बाइक लेकर अपने घर कोरबा लौट रहा था जबकि उसके तीन दोस्त कार से कोरबा लौट रहे थे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हिमांशु कहां का रहने वाला है। घटना कैसे हुई यह भी स्पष्ट नहीं है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि रफ्तार अधिक होने के कारण चालक देवराज ने नियंत्रण खोया होगा या उसे झपकी आई होगी। जिससे कार अनियंत्रित हुई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घटना कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं है।
Hindi News / Korba / Car Accident: मनाली से छुट्टी मनाकर लौट रही युवतियों की दर्दनाक मौत, डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी कार, चालक गंभीर