scriptKorba News: चाकूबाजी की घटना निकली झूठी, सड़क हादसे में युवक हुआ था घायल.. | Korba News: चाकूबाजी की घटना निकली झूठी, सड़क हादसे में युवक हुआ था घायल.. | Patrika News
कोरबा

Korba News: चाकूबाजी की घटना निकली झूठी, सड़क हादसे में युवक हुआ था घायल..

Korba News: कोरबा जिले में मड़वारानी में चाकूबाजी की घटना पूरी तरह से झूठी निकली। घायल को एक्सीडेंट के दौरान सिर में गंभीर चोट आई थी। प्रत्यदर्शियों ने खुलासा किया।

कोरबाOct 18, 2024 / 02:04 pm

Shradha Jaiswal

CG NEWS
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मड़वारानी में चाकूबाजी की घटना पूरी तरह से झूठी निकली। घायल को एक्सीडेंट के दौरान सिर में गंभीर चोट आई थी। प्रत्यदर्शियों ने खुलासा किया। पुलिस के अनुसार प्रार्थी सुरेश पटेल पिता चैन सिंह ने 16 अक्टूबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 अक्टूबर रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके पुत्र मोहित पटेल उर्फ मोनु को चाकू से उसके सिर व गले में वारकर चोट पहुंचाया है।
यह भी पढ़ें

Korba News: न्यू कोरबा हॉस्पिटल में दांतों का मुफ्त इलाज, 14 सितम्बर तक लगेगा डेंटल हेल्थ फ्री चेकअप कैंप

घायल के परिजनों को दी गई समझाइश

Korba News: रिपोर्ट पर पुलिस टीम घटना की तस्दीक के लिए मड़वारानी पहुंची। यहां घायल के दोस्तों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर सही मामला सामने आया। पता चला कि 15 अक्टूबर को घायल अपने अन्य दोस्तों के साथ मड़वारानी से ग्राम जर्वे दशहरा देखने गया था। जहां से ग्राम पुरैना गए। वहां से अपने घर वापस लौट रहे थे। इस दौरानमड़वारानी ओवरब्रीज के पास पीछे की ओर से आ रही बाइक सीजी 11 सीएफ 1882 में सवार 3 व्यक्तियों के द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ठोकर मारने से घायल मोहित उर्फ मोनु सड़क किनारे गिर गया।
उसके सिर में गंभीर चोट आई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शी के कथनों के आधार पर परिजनो को वास्तविकता से अवगत कराते हुए बाइक चालक के खिलाफ धारा 281,125 (1) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर चालक की पतासाजी कर रही है।

Hindi News / Korba / Korba News: चाकूबाजी की घटना निकली झूठी, सड़क हादसे में युवक हुआ था घायल..

ट्रेंडिंग वीडियो