scriptKorba Murder Case: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, पिता ने इस बात पर कर दी बेटे की हत्या, सनसनी | Korba Murder Case: Father killed his son | Patrika News
कोरबा

Korba Murder Case: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, पिता ने इस बात पर कर दी बेटे की हत्या, सनसनी

Murder Case: कोरबा के उरगा थाना अंतर्गत सिलयारी भांठा में पिता ने शराबी पुत्र को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद गांव सनसनी फैल गई।

कोरबाOct 30, 2024 / 09:16 am

Khyati Parihar

CG Murder Case
Korba Murder Case: शराबी पुत्र से परेशान पिता ने विवाद करने पर सब्बल मारकर बेटे की हत्या कर दी। पिता कई वर्षों से अपने पुत्र से परेशान था। हत्या से पहले भी दोनों के बीच विवाद हो रहा था। मामला उरगा का है। यहां रहने वाला जीवराखन सिंह आदतन शराब था। पैसे को लेकर परिवार के लोगों से अक्सर विवाद करता था। सोमवार की रात लगभग 10 बजे जीवराखन शराब पीकर घर आया। हाथ में सब्बल लेकर परिवार के सदस्यों से विवाद कर रहा था। उन्हें गाली दे रहा था। आवाज सुनकर जीवराखन के पिता मानसिंह पहुंचे। जीवराखन ने पिता के साथ गाली-गलौज किया।
तभी आवाज सुनकर चाचा मधु सिंह पहुंचे। उन्होंने जीवराखन को समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास किया लेकिन जीवराखन मानने को तैयार नहीं था। वह अपने हाथ में सब्बल लेकर बार-बार पिता पर हमले की कोशिश कर रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि मानसिंह को गुस्सा आया और उन्होंने अपने पुत्र जीवराखन से सब्बल को छीन लिया और उससे तीन-चार बार सिर पर मारा। सब्बल से जीवराखन के सिर में गंभीर चोटें आई और वह जमीन पर गिर गया। उसका खोपड़ी फट गया। थोड़ी ही देर में जीवराखन की मौत हो गई। देर रात पुलिस को मामले की जानकारी मिली। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोप में मानसिंह को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की गई। मानसिंह ने बेटे की हत्या करना स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें

CG Murder Case: रिश्ते तार-तार! इस बात पर पति ने की पत्नी की हत्या, पहले गला दबाया, फिर कर दी सारी हदें पार

बेटे की आदत से तंग होकर माता-पिता घर छोड़कर चले जाते थे

बताया जाता है कि जीवराखन आदतन शराबी था और वह अपने माता-पिता से अक्सर पैसे की मांग करता था। पैसा नहीं देने पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट भी करता था। इससे परिवार के सदस्य परेशान थे। कई बार घर में ऐसी स्थिति बनी जब जीवराखन की आदत से तंग होकर माता-पिता घर छोड़कर बाहर चले गए। बेटे से परेशान होकर उन्होंने जमू-कश्मीर में रोजी-मजदूरी भी किया। कुछ माह बाद घर लौटने पर फिर जीवराखन उन्हें परेशान करता था।

तीन साल से पत्नी बच्चों के साथ रह रही मायके में

जीवराखन की आदत से परेशान होकर पत्नी ने भी साथ छोड़ दिया था। वह तीन साल से अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि शराब पीने पर जीवराखन परिवार में हंगामा और विवाद करता था। यही उसकी हत्या का कारण बना। पुलिस ने बेटे की हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Korba / Korba Murder Case: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, पिता ने इस बात पर कर दी बेटे की हत्या, सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो