scriptCG News: ठेकेदार कर रहा लापरवाही, कचरा डिस्पोज करने की बजाय लगा रहे आग, प्रदूषित हो रहा वातावरण | CG News: Contractors are being negligent, instead of disposing garbage | Patrika News
कोरबा

CG News: ठेकेदार कर रहा लापरवाही, कचरा डिस्पोज करने की बजाय लगा रहे आग, प्रदूषित हो रहा वातावरण

CG News: कोरबा जिले में शहर की स्वच्छता और पर्यावरण के संतुलन के लिए घर व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरा को उचित निष्पादन के लिए नगर निगम की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं।

कोरबाDec 26, 2024 / 11:46 am

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शहर की स्वच्छता और पर्यावरण के संतुलन के लिए घर व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरा को उचित निष्पादन के लिए नगर निगम की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन ठेकेदार कचरे को उचित निष्पादन के बजाए कचरे में आग लगा रहे हैं। इससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। बावजूद इसके समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने गौ माता को खिलाई खिचड़ी, देखें तस्वीरें…

CG News: ठेकेदार कर रहा लापरवाही

CG News: स्वच्छता अभियान अंतर्गत शहरी क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण से लेकर जगह-जगह डंप कचरा के उठाव के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। बावजूद इसके कचरेे के उचित और सुरक्षित निष्पादन पर जोर नहीं दिया जा रहा है। मुड़ापार, अमरैय्यापारा सहित आसपास से निकलने वाली कचरा शारदा विहार बायपास मार्ग के पास सड़क किनारे डंप किया जा रहा है।
इसमें भी कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है। उठाव की बजाए यह पर डंप कचरे में आग लगाया जा रहा है। यह स्थिति आए दिन देखी जा सकती है। इस डंप कचरे में पॉलिथिन से लेकर कई अपशिष्ट चीजें रहती है। इसी पर आग लगा दिया जाता है। इससे कचरे से निकलने वाली धुआं वातावरण में घुल जाती है। इससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। साथ ही यह आसपास में रहने वाले लोगाें के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव डाल रहा है।

ईंधन बचाने ठेकेदार बरत रहे कोताही

दरअसल कचरे का उठाव और निष्पादन के लिए जगह निर्धारित की गई है। ठेकेदारों को कचरे का उठाव कर सुरक्षित ढंग से निष्पादन किया जाना है। लेकिन थोड़े से ईंधन और खर्च बचाने के लिए कचरे कहीं भी डंप कर रहे हैं और इस पर आग लगा रहे हैं।

Hindi News / Korba / CG News: ठेकेदार कर रहा लापरवाही, कचरा डिस्पोज करने की बजाय लगा रहे आग, प्रदूषित हो रहा वातावरण

ट्रेंडिंग वीडियो