मंगलवार को कलेक्टर किरण कौशल ने कटघोरा एसडीएम अजय उरांव को इस मामले को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिया। इसकी भनक माइनिंग विभाग को लग गई। माइनिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आधी गाडिय़ों पर कार्रवाई करते रिपोर्ट दी कि कार्रवाई कर दी गई है। इसके कुछ देर के बाद कटघोरा एसडीएम अजय उरांव खुद मौके पर पहुंचे। तब स्पॉट पर धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन और भंडारण जारी था। जेसीबी, हाइवा समेत कई ट्रेक्टर मौके पर लगे हुए थे। एसडीएम को देख आधे लोग भाग निकले।
बदले की आग में जल रहा था सुखिसिंह, टांगी से जहानी का गर्दन काटा, तो कलेजा हुआ ठंडा, फिर से पहुंचा जेल विभाग ने जेसीबी व ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। वहीं दो सौ ट्रैक्टर रेत को सीज कर लिया गया। इस मामले में माइनिंग विभाग की पोल खुल गई। माइनिंग विभाग के कार्रवाई के बाद भी अवैध उत्खनन चल रहा था। आधी अधूरी कार्रवाई की गई थी, लेकिन एसडीएम की कार्रवाई के बाद से माइनिंग विभाग अब सवालो के घेरे में है।