scriptआधी रात बाड़ी में घुसे जंगली शूकर को भगाने गए सरपंच को हाथी ने पीछे से मारा जोर का धक्का, फिर ऐसे बचाई जान | Elephant Attack : Elephant attack two villagers | Patrika News
कोरबा

आधी रात बाड़ी में घुसे जंगली शूकर को भगाने गए सरपंच को हाथी ने पीछे से मारा जोर का धक्का, फिर ऐसे बचाई जान

Elephant Attack: कटघोरा वनमंडल के गिरद्वारी गांव का मामला, एक ही रात दो लोगों पर हाथी ने फिर किया हमला, दोनों घायल

कोरबाSep 15, 2019 / 07:49 pm

Vasudev Yadav

आधी रात बाड़ी में घुसे जंगली शूकर को भगाने गए सरपंच को हाथी ने पीछे से मारा जोर का धक्का, फिर ऐसे बचाई जान

आधी रात बाड़ी में घुसे जंगली शूकर को भगाने गए सरपंच को हाथी ने पीछे से मारा जोर का धक्का, फिर ऐसे बचाई जान

कोरबा. बाड़ी में घुसे जंगली शूकर (Pig) को भगाने गए सरपंच को हाथी ने पीछे से घक्का मार दिया। इससे वह गिर गया। हाथी को देखते ही उसके होश उड़ गए। जान बचाने वह झाड़ी में छिप गया। इसी गांव में एक अन्य ग्रामीण पर भी हाथी ने हमला कर दिया। दोनों की जान बाल-बाल बच गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कटघोरा वनमंडल के केन्दई रेंज के अंतर्गत ग्राम टिर्रीआमा के सरपंच वीर सिंह मंझवार आश्रित ग्राम गिरद्वारी में निवासरत है। शनिवार की रात लगभत दो बजे वीर सिंह को बाड़ी में जंगलीसुअर की आवाज सुनाई दी। भगाने के लिए जब सरपंच घर से बाहर निकला। तो बाड़ी मेंं दंतैल हाथी था। हाथी ने उसे पीछे से जोर का धक्का मारा। इससे वह जमीन पर गिर गया। पीछे पलटकर देखा तो दंतैल हाथी था। रात होने की वजह से वह बाड़ी में झाडिय़ों के बीच छिप गया और हाथी के भागने का इंतजार करता रहा।
यह भी पढ़ें
मछली पकडऩे के लिए जाल बिछाकर नदी किनारे बैठे थे दो ग्रामीण, पीछे मुड़कर देखा तो करीब आ रही थी मौत, फिर…

हाथी के भागने के बाद वह घर तक पहुंचा। सरपंच वीर सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। इसी तरह एक अन्य ग्रामीण पर भी हाथी ने इसी गांव में हमला कर दिया। परिजनों ने डायल 112 को फोन कर सूचना दी। फिर सरपंच सहित दूसरे ग्रामीण को पोड़ी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार जारी है। वन विभाग सूचना मिलने के बाद सुबह मौके पर पहुंचा। यह गांव कोरबा और सरगुजा जिले के सीमा में है। उदयपुर रेंज से हाथी भटककर गांव तक पहुंच गए थे।

इधर भालू ने युवक पर किया हमला, पेंड्रा रेफर
इधर भालू के हमले से भी एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पसान वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सुखाबहरा गांव में रहने वाले आनंद कुमार ३८ वर्ष रविवार को जंगल में पुटू खोजने गया हुआ था। इसी बीच उसका सामना भालू से हो गया। भालू ने उस पर हमला कर दिया। १० मिनट तक युवक संघर्ष करता रहा। भालू के हमले से युवक के पैर व हाथ लहुलूहान हो गया। किसी तरह वह अपने घर पहुंचा। परिजनों ने घायल युवक को पेंड्रा के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार चल रहा है।

Click &
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News

Hindi News / Korba / आधी रात बाड़ी में घुसे जंगली शूकर को भगाने गए सरपंच को हाथी ने पीछे से मारा जोर का धक्का, फिर ऐसे बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो