देेवउठनी एकादशी: घर-घर गन्ने का मंडप बनेगा,बजेंगी शहनाईयां, लोगो में काफी उत्साह
इसके लिए कुसमुंडा प्रबंधन ने कटघोरा की कोर्ट में एक परिवाद दायर किया है। इसमें बताया है कि एसईसीएल केन्द्र सरकार का सार्वजनिक उपक्रम है, जो 30- 35 वर्षों से कोयला खनन कर रही है। खदान विस्तार के लिए समय- समय पर जमीन का अधिग्रहण करती है। कोल इंडिया की नीति के तहत खदान से प्रभावित लोगों को सुविधा देती है। भू- अर्जन अधिकारी की ओर से जिस नाम की अनुशंसा की जाती है, उसे रोजगार देती है। कुछ असामाजिक तत्व अपात्र लोगों को लाभ और रोजगार देने के लिए प्रबंधन पर दबाव बना रहे हैं।
इस रेल लाइन में बनेंगी 49 सुरंगे, दोहरीकरण परियोजना के तहत होगा यह काम
पुलिस पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप एसईसीएल प्रबंधन ने कुसमुंडा पुलिस पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाया है। प्रबंधन ने शिकायत के बावजूद आंदोलनकारियों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। प्रबंधन ने बताया कि खदान क्षेत्र में होने वाले आंदोलन की रोकथाम और उनपर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर कुसमुंडा थाना में शिकायत की गई। मगर थाना प्रभारी ने कार्रवाई नहीं की। इससे आंदोलनकारियों के हौसले बुलंद हैं। आगे भी आंदोलन करने की बात कह रहे हैं।