scriptWeather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश, ठण्ड का डबल अटैक! देखें IMD का पूर्वानुमान | Chhattisgarh Weather Forecast, western disturbance active | Patrika News
कोरबा

Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश, ठण्ड का डबल अटैक! देखें IMD का पूर्वानुमान

CG Weather Update : एक तरफ छत्तीसगढ़ में ठण्ड बढ़ती जा रही है तो दूसरी तरफ पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का भी आसार बन रहा है। तो क्या आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश को बारिश और ठण्ड का डबल अटैक झेलना पड़ेगा? पढ़िए क्या कहता है मौसम विभाग का अनुमान…

कोरबाDec 18, 2023 / 03:23 pm

चंदू निर्मलकर

rian_in_raipur.jpg
Chhattisgarh weather alert: शहर में मौसम में फिर हल्का बदलाव आया है। दरअसल इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इसके कारण सुबह हल्के बादल भी छाए रहे, हालांकि इसके बाद तेज धूप से लोगों को राहत भी मिली। शहर में सुबह हल्की धुंध छाई रही और 8 बजे तक शहर की विजिबिलिटी कम रही। इसके बाद आंशिक बादलों की स्थिति रही। बादलों के कारण दिन के तापमान में जहां आधा डिग्री तक गिरावट हुई है, वहीं न्यूनतम तापमान बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें (CG temperature today): हादसा: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की दर्दनाक मौत


रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.4 और न्यूनतम 14 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि कटघोरा का अधिकतम तापमान 24.7 और न्यूनतम 11.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ और प्रतिचक्रवात बना हुआ है, अरब सागर की ओर से नमी आ रही है। ऐसे में न्यूनतम तापमान एक दो दिन बहुत ज्यादा नहीं गिरेंगे।
यह भी पढ़ें (chhattisgarh weather report): Train Cancelled : बिलासपुर से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें हुई कैंसिल, ये एक्सप्रेस भी घंटों लेट.. स्टेशन जाने से पहले देखें सूची

इस पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद 20-21 दिसम्बर से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, इसके बाद तापमान 1 से 2 डिग्री गिरने की संभावना है। 25-26 दिसम्बर से तापमान में तेजी से गिरावट की संभावना बन सकती है।

Hindi News/ Korba / Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश, ठण्ड का डबल अटैक! देखें IMD का पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो