scriptCG Smart Meter: स्मार्ट मीटर लगवाने से बच रहे लोग, बिजली कर्मचारियों को हो रही दिक्कत | CG Smart Meter: People are avoiding getting smart meter | Patrika News
कोरबा

CG Smart Meter: स्मार्ट मीटर लगवाने से बच रहे लोग, बिजली कर्मचारियों को हो रही दिक्कत

CG Smart Meter: कोरबा जिले में घर से लेकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और शासकीय दफ्तरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया गया है। लेकिन उपभोक्ताओं में नए मीटर लगाने को लेकर रुचि काफी कम दिखाई दे रही है।

कोरबाSep 14, 2024 / 12:11 pm

Shradha Jaiswal

smart meter
CG Smart Meter: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का काम लगभग चार माह पहले शुरू किया गया था। इन चार माह में अब तक लगभग चार हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा सके हैं। जबकि लक्ष्य ढाई लाख मीटर लगाने का है। इसके लिए एक निजी कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई। बताया जा रहा है कि कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगाने के लिए घर-घरा दस्तक दे रहे हैं। लेकिन नए मीटर लगाने को लेकर उपभोक्ता रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इस कारण प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है।
CG Smart Meter: वर्तमान में मीटर लगाने का कार्य तुलसीनगर, दर्री और पाड़ीमार जोन कार्यालय क्षेत्र में जारी है। गौरतलब है कि कंपनी की ओर से पहले सर्वे का काम किया गया था। इसके बाद मीटर लगाने कार्य लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस कार्य के लिए लगभग 90 से अधिक कर्मचारी काम में जुटे हुए हैं। शहरी क्षेत्र में लगभग 85 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं।
यह भी पढ़ें

Smart meter: अब रिचार्ज खत्म होते ही गुल हो जाएगी बिजली, घरों में लग रहे स्मार्ट मीटर

CG Smart Meter: इन कारणों से बच रहे उपभोक्ता

इसमें पाड़ीमार जोन कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत सबसे अधिक लगभग 28 हजार उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लिया है। मीटर लगाने का काम कृष्णानगर और मानिकपुर सहित अन्य क्षेत्रों में प्रक्रिया चल रही है। वहीं तुलसी नगर जोन कार्यालय क्षेत्र में लगभग 21 हजार और दर्री जोन कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत लगभग 19 हजार उपभोक्ता हैं।
smart meter
बताया जा रहा है कि स्मार्ट मीटर (Smart Meter) लगने के बाद उपभोक्ताओं को पहले भुगतान करना होगा। इसके बाद बिजली चालू होगी। रिचार्ज खत्म होने के साथ ही बिजली बंद हो जाएगी। जबकि वर्तमान में कई उपभोक्ता ऐसे हैं, जो बिजली कनेक्शन लिए हैं। लेकिन बिजली बिल के भुगतान में कोताही बरत रहे हैं। इससे कंपनी को नुकसान हो रहा है। बकायादार उपभोक्ताओं की सूची लंबी हो रही है। हालांकि इन पर नकेल कसने के लिए विभाग ने कई बार कार्रवाई भी की है। इसके बाद भी कुछ उपभोक्ता अवैध कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं।

पांच ट्रांसफार्मरों में हो सका है काम

बताया जा रहा है कि घर और प्रतिष्ठानों में नए मीटर लगाने के साथ ही क्षेत्र के ट्रांसफार्मरों में भी स्मार्ट कनेक्शन से जोड़ा जाना है। इस कार्य में भी गति धीमी है। जिले में लगभग तीन हजार ट्रांसफार्मरों को स्मार्ट कनेक्शन करने का लक्ष्य है। लेकिन वर्तमान में पांच फीसदी यानी लगभग 150 ट्रांसफार्मरों में स्मार्ट कनेक्शन किया जा सका है।

Hindi News / Korba / CG Smart Meter: स्मार्ट मीटर लगवाने से बच रहे लोग, बिजली कर्मचारियों को हो रही दिक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो