CG Theft Case: सामान किया गया बरामद
इसकी सूचना मकान मालिक आशीष जायसवाल की ओर से की गई थी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। संदेह के आधार पर
पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। उसने तीन नाबालिग बच्चों के साथ मिलकर चोरी करना बताया। पुलिस ने इस मामले में दीपका झाबर के रहने वाले अरूण शर्मा 19 वर्ष और शिवा राणा 20 वर्ष के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आपको बता दें कीं दोनों को पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया है। तीन नाबालिग बच्चे भी पुलिस के गिरफ्त में है। आरोपियाें के निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया है। बरामद किए गए सामान की कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपियों कोर्ट में पेश कर यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।