Chhattisgarh News: रविवार को सड़क लगभग 40 मिनट तक के लिए फिर जाम हो गया। सड़क के दोनों ओर भारी वाहन, दो पहिया, चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगभग 40 मिनट तक राहगीन जाम में फंसे रहे। जाम में फंसे वाहन चालकों ने डॉयल 112 और सर्वमंगला चौकी को सूचना दी। बताया जा रहा है कि जाम में डॉयल 112 की गाड़ी भी फंस गई। इसके बाद पुलिस ने जाम को खुलवाने में जुट गई। इसके थोड़ी देर बाद जाम खुली तब जाकर लोगों को राहत मिली।
Chhattisgarh News: गाड़ियां आगे बढ़ी
सड़क पर जाम बहाल हुआ। गौरतलब है कि इस मार्ग पर काम की रफ्तार काफी सुस्त है। बारिश के दिन में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। छोटी-बड़ी गाड़ियां हिचकोले खाते हुए आगे बढ़ रही है। अक्सर लोग गड्ढों में गिरकर हादसे का शिकार हो रही है। लेकिन जिला प्रशासन निर्माण कार्य में हो रही देरी के मूल कारणों को दूर नहीं कर सका है। इससे लोगों के बीच नाराजगी बढ़ रही है।
Chhattisgarh News: दो विभागों के बीच फंसा पेंच
बरमपुर चौक के आसपास लगभग दो सौ मीटर तक की पेच पर काम में तेजी नहीं आ रही है। इसकी वजह दो विभागों के बीच फंसे पेंच को बताया जा रहा है। चौक पर विद्युत वितरण विभाग के दर्री जोन कार्यालय क्षेत्र का खंभा है।
विभाग की ओर से खंभे को शिफ्ट किया जाना है। लेकिन यह कार्य आगे नहीं बढ़ सका है। हालांकि विद्युत विभाग की ओर से खंभों के शिफ्टिंग के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके बाद टीम ने सर्वे का भी काम किया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने दावा आपत्ति किया था। अब पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से जगह की मार्किंग की जाएगी। इसके बाद शिफ्टिंग का काम शुरू होगा। तब जाकर सड़क निर्माण के काम में तेजी आएगी।
जल्द हटाए जाएंगे खंभे
बरमपुर और कुचैना के समीप स्थित शेष खंभों के शिफ्टिंग के लिए निविदा और सर्वे की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही खंभों को हटाने का काम शुरू किया जाएगा। कुसमुंडा मार्ग पर काम चालू हुए लगभग चार साल पूरा होने को है लेकिन अभी तक बनकर तैयार नहीं है। इसके पीछे बड़ा कारण विभागों के बीच तालमेल की कमी है।बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी और लोक निर्माण विभाग से जुड़े अफसरों के बीच सामांजस्य ऐसा नहीं है कि दोनों विभाग मिलकर सड़क निर्माण में आने वाले दिक्कतों को दूर कर सके। देरी का बड़ा कारण सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभों का नहीं हटना है। एप्रोच रोड अब तक शुरू नहीं
इधर सर्वमंगला
मंदिर के पीछे से कनकी मार्ग पर आवाजाही के लिए एप्रोच रोड का निर्माण किया गया है। मार्ग पर निर्माण कार्य हुए लगभग एक माह पूरे हो गए हैं। लेकिन सर्वमंगला फाटक के समीप निर्माणाधीन सड़क से अभी तक मिट्टी का उठाव नहीं किया गया है। इसकी वजह से वाहन चालकों को रेलवे फाटक के बंद होने पर खुलने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि खदानों में कोयला उत्पादन कम होने की वजह से सड़क मार्ग के साथ ही रेल मार्ग से कोयला लदान के लिए रैक कम निकल रही है। फाटक पर दबाव कम है। लेकिन कुछ दिनों के बाद सड़क और रेल मार्ग से कोयला लदान बढ़ने पर दिक्कतें भी बढ़ जाएगी।
सर्वमंगला चौक पर अब जाकर शुरू हुआ काम
विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण के तहत सर्वमंगला चौक पर काम शुरू किया गया है। इसके लिए सर्वमंगला चौक से बरमपुर चौक की बांयी सड़क पर आवाजाही पर रोक लगाया गया है। इसकी वजह से मार्ग पर सिंगल लेन से ही लोगों की आवाजाही हो रही है।