CG Election 2023: अब त्योहार के बहाने मतदाताओं को साधने की जुगत में प्रत्याशी…
कटघोरा वनमंडल के केंदई वनपरिक्षेत्र में करीब 45 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। एक दिन पहले ही हसदेव नदी में डूबकर एक बेबी ऐलीफेंट की मौत हो गई थी। झुंड से अलग होकर दो हाथी लोनर घुम रहे हैं, दोनों लोनर हाथी आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है एक हाथी के पैर में चोटें लगी थी। वह लंगड़ाकर चल रहा था।
CG Election 2023: चुनाव में स्थानीय मुद्दे गायब, घोषणा पत्र के बूते लड़ रहे प्रत्याशी
इधर शाम को कोरबी चौकी के समीप पहुंचा हाथीइधर एक लोनर हाथी बुधवार की शाम को कोरबी चौकी के समीप पहुंच गया था। चौकी के समीप हाथी के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दे दी गई थी। कुछ देर तक रहने के बाद लोनर हाथी जंगल की ओर चला गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।