scriptCG Fruad News: पीएम आवास की राशि लूटने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल | CG Fruad News: Attempt to loot money from PM's | Patrika News
कोरबा

CG Fruad News: पीएम आवास की राशि लूटने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

CG Fruad News: कोरबा जिले में पीएम आवास की राशि लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, यहां से जेल भेज दिया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है।

कोरबाOct 04, 2024 / 11:25 am

Shradha Jaiswal

CG Crime News
CG Fruad News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पीएम आवास की राशि लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, यहां से जेल भेज दिया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम चांपा में रहने वाला रोहित कुमार राठिया अपने चचेरे भाई प्रीतम राठिया के साथ प्रधानमंत्री आवास की राशि निकालने के लिए कोरबा के पंजाब नेशनल बैंक आया था। वह टीपी नगर स्थित शाखा से रूपए निकालकर घर लौट रहा था।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: ठग पति-पत्नी गिरफ्तार, पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर हो गए थे फरार…

पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी

CG Fruad News: इस बीच झगरहा चौक के पास पल्सर बाइक पर सवार एक युवक ने उसे रोक लिया। रोहित पर गाड़ी सही तरीके से नहीं चलाने का आरोप लगाया और उसे पुलिस थाने में ले जाकर बंद करने की धमकी देने लगा। रोहित को लगा कि पल्सर बाइक पर सवार युवक पुलिस कर्मी है। रोहित डर गया और उसने मामले की रफा-दफा करने की कोशिश किया। इसके लिए पल्सर बाइक पर सवार युवक से बातचीत किया। रोहित ने जैसे ही पैसे निकाला। पल्सर बाइक पर सवार युवक राशि को लूटकर भाग गया।
fraud
घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई थी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज की जांच की। आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर सेल की भी मदद ली गई। इस बीच पुलिस को सुराग मिला और पुलिस ने अंबिकापुर में रहने वाले सहजोर हुसैन उम्र 34 साल निवासी इरानी मोहल्ला नेहरू वार्ड को पकड़ लिया। इससे पूछताछ की गई और लूट के शिकार हुए युवकों से पहचान कराई गई। तब दोनों भाईयों ने सहजोर की पहचान की। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और यहां से जेल भेज दिया।

Hindi News / Korba / CG Fruad News: पीएम आवास की राशि लूटने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ट्रेंडिंग वीडियो