scriptCG Education: यूजीसी नेट-नीट पेपर लीक के बाद बढ़ी सुरक्षा, 30 जून को होंगे प्री बी-एड, प्री-डीएलएड एग्जाम | CG Education: Security increased after UGC NET-NEET paper leak | Patrika News
कोरबा

CG Education: यूजीसी नेट-नीट पेपर लीक के बाद बढ़ी सुरक्षा, 30 जून को होंगे प्री बी-एड, प्री-डीएलएड एग्जाम

CG Education: परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में दी जाने वाली आवश्यक सुविधाएं परीक्षा के पूर्व सुनिश्चित कर ली जाएं।

कोरबाJun 29, 2024 / 11:25 am

Shrishti Singh

CG Education

CG Education: दूसरे प्रदेश में यूजीसी नेट और नीट की परीक्षा के प्रश्नपत्र लिंक होने के बाद प्रदेश सरकार सर्तक हो गई है। सख्ती का असर कोरबा में भी दिखाई दे रहा है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से रविवार 30 जून को आयोजित होने वाली प्री बी-एड एवं प्री डीएलएड परीक्षा के संबंध में प्रशासन की अध्यक्षता में नोडल अधिकारी सहित केंद्राध्यक्षों की बैठक हुई। इसमें कहा गया कि परीक्षा का कार्य विश्वसनीयता, गोपनीयता और गंभीरता से जुड़ा होता है। इस कार्य में किसी प्रकार की चूक व लापरवाही न की जाए।

यह भी पढ़ें

CG Education: मार्क्स में किया फर्जीवाड़ा, बन गए शिक्षक, DEO ने 4 को किया ससपेंड

परीक्षा का संचालन दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए संपन्न किया जाए। उन्होंने केंद्राध्यक्षों को सावधानी एवं सतर्कता के साथ परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्री बीएड एवं प्री डीएलएड 2024 परीक्षा के संबंध में बैठक लेते हुए कलेक्टर ने सभी केंद्राध्यक्षों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में दी जाने वाली आवश्यक सुविधाएं परीक्षा के पूर्व सुनिश्चित कर ली जाएं। परीक्षा के संबंध में व्यापमं द्वारा जो भी दिशा-निर्देश है उसका पालन करते हुए केंद्र में आवश्यक व्यवस्था की जाए।

कलेक्टर ने परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु बनाए गए मार्गदर्शन केंद्र के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान नोडल अधिकारी विकास चौधरी परीक्षा समन्वयक डॉ. साधना खरे उपस्थित थीं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली 10 बजे से 12:15 बजे तक तथा द्वितीय 02 बजे से 04:15 बजे तक आयोजित होगी। जिले में 34 परीक्षा केंद्रों पर 11,981 एवं द्वितीय पाली 43 परीक्षा केंद्रों में 14,884 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है। मार्गदर्शन केंद्र का दूरभाष नंबर 07759-221458 है।

यह भी पढ़ें

CG Education: इस विश्वविद्यालय में अब 25 जुलाई तक ले सकेंगे एडमीशन

कलेक्टर ने प्री बीएड एवं प्री डीएलएड 2024 परीक्षा के परीक्षार्थियों को समय पर निर्धारित परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र को एक दिन पूर्व जांच कर लें। परीक्षा दिवस में अन्य केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा देने नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को निर्धारित समय तक अनिवार्य रूप से उपस्थिति देनी होगी।

ऐसे दिव्यांग परीक्षार्थी जिन्होंने स्वयं से सह लेखक का विकल्प चयन किया है उन्हें सह लेखक की शैक्षणिक योग्यता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। सह लेखक की शैक्षणिक योग्यता अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता से एक स्तर नीचे का होना चाहिए। अभ्यर्थी के समान या उससे ऊपर के स्तर के सह लेखक लाए जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Hindi News/ Korba / CG Education: यूजीसी नेट-नीट पेपर लीक के बाद बढ़ी सुरक्षा, 30 जून को होंगे प्री बी-एड, प्री-डीएलएड एग्जाम

ट्रेंडिंग वीडियो