scriptऑटो पार्ट्स की दुकान से चोरी का आरोपी पकड़ाया | Accused of stealing from auto parts shop arrested | Patrika News
कोरबा

ऑटो पार्ट्स की दुकान से चोरी का आरोपी पकड़ाया

बालकोनगर के परसाभाठा स्थित ममता ऑटो पार्ट्स की दुकान से बैटरी, टॉयर, मोबिल ऑयल और चैन किट की चोरी के आरोप में पुलिस ने ओमप्रकाश साहनी उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

कोरबाAug 21, 2023 / 12:24 pm

Rajesh Kumar kumar

ऑटो पार्ट्स की दुकान से चोरी का आरोपी पकड़ाया

ऑटो पार्ट्स की दुकान से चोरी का आरोपी पकड़ाया

उसके पास से पुलिस ने लगभग 39 हजार रुपए का सामान जब्त किया है। इसमें दोपहिया गाड़ियों के 17 नग टायर, 7 नग बैटरी और मोबिल आदि शामिल हैं। 5 अगस्त की रात ओम साहनी ने दुकान में धावा बोलकर 9 से 10 बैटरी, 14से 15 गाड़ियों के टायर, मोबिल ऑयल, चैन किट सहित अन्य सामान चोरी की थी। पुलिस केस दर्ज कर पतासाजी कर रही थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। उसने अपने मकान के छज्जे पर चोरी के सामान को छिपाकर रखा था।

डिवाइडर के गड्ढे पर कोयला लोड तेज रफ्तार ट्रेलर बेकाबू होकर पलटा

 

सर्वमंगला चौक पर डिवाइडर के लिए निर्मित गड्ढे पर कोयला लोड तेजरफ्तार ट्रेलर पलट गई। ट्रेलर का कोयला मुख्य मार्ग पर खड़ी एक अन्य ट्रेलर पर गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसा शुक्रवार की देर शाम हुई है। मार्ग पर भारी वाहन चालकों की मनमानी जारी है। फोरलेन सड़क पर दोनों तरफ से अलग-अलग कतार पर बेतरतीब ढंग से भारी वाहनों को खड़ी कर दी जाती है। इससे हादसे की आशंका बनी हुई है। इस कारण शाम होते ही चौक पर जाम लग जाती है। मार्ग पर बनाए गए डिवायडर के गड्ढे पर मिट्टी नहीं डाला गया है।

बारिश होते ही गड्ढे में जल जमाव हो जाता है। इससे वाहन चालकों के नजर नहीं पड़ती। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। मार्ग पर पहले भी कई बार ट्रेलर पलट चुकी है, लेकिन जिम्मेदार विभागीय अफसर इसे लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

Hindi News / Korba / ऑटो पार्ट्स की दुकान से चोरी का आरोपी पकड़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो