CG News: ड्रोन की मदद से जिले के दूरस्थ अंचल तक पहुंचाई गई मेडिकल किट, देखें Video…
CG News: कोंडागांव जिले के सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने ड्रोन की मदद से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का कदम उठाया है।
CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने ड्रोन की मदद से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का कदम उठाया है। इस दिशा में विधायक लता उसेंडी और कलेक्टर कुणाल दुदावत की उपस्थिति में एक डेमो ट्रायल आयोजित किया गया।
जिसमें जिला अस्पताल कोंडागांव से जिले के दूरस्थ अंचल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मर्दापाल तक हेल्थ केयर ड्रोन के माध्यम से मेडिकल किट पहुँचाई गई। कोंडागांव जिला अस्पताल से ड्रोन ने उड़ान भरते हुए 30 किलोमीटर की दूरी तय कर मर्दापाल के उप स्वास्थ्य केंद्र तक मात्र 20 मिनट में मेडिकल किट पहुँचाई। यह ड्रोन ट्रायल न केवल आपातकालीन स्थितियों में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए एक प्रभावी कदम है।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/ambikapur-news/drone-delivery-now-delivery-will-be-done-with-help-of-drones-8757734" data-type="post" data-id="8757734" target="_blank" rel="noopener">CG Drone Delivery: अब ड्रोन की मदद से होगी डिलीवरी, इन सेवाओं का मिलेगा लाभ, जानिए details
CG News: मर्दापाल से भेजे गए रक्त सैम्पल भी-
इस दौरान ड्रोन ने मर्दापाल से कुछ रक्त सैंपल भी कलेक्ट किए और उन्हें जिला अस्पताल तक वापस लाया, जिससे इस प्रणाली की दोनों दिशाओं में उपयोगिता का परीक्षण किया गया। मर्दापाल जैसे दुर्गम और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं पहुँचाने में कई बार सड़क परिवहन से देरी होती है, जिससे मरीजों की जान को खतरा हो सकता है।
इस चुनौती को देखते हुए, जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं में ड्रोन तकनीक के उपयोग पर ध्यान केंद्रित किया है। इस ड्रोन सेवा की सहायता से ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर आवश्यक दवाएं और चिकित्सा किट पहुँचाना अब संभव होगा। साथ ही, रक्त सैंपल और अन्य चिकित्सकीय सामग्री भी त्वरित गति से लाने-ले जाने की सुविधा मिलेगी।
Hindi News / Kondagaon / CG News: ड्रोन की मदद से जिले के दूरस्थ अंचल तक पहुंचाई गई मेडिकल किट, देखें Video…