Bharat Bandh Update: भारत बंद के दौरान छत्तीसगढ़ में बड़ा बवाल! थ्री लेयर सुरक्षा तोड़ कलेक्ट्रेट में घुसे आंदोलनकारी, देखें वीडियो
Bharat Bandh Update: प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने थ्री लेयर की बैरिकेटिंग की थी। आंदोलनकारी ने थ्री लेयर सुरक्षा को तोड़कर कलेक्ट्रेट के अंदर घुस गए..
Bharat Bandh: भारत बंद के दौरान छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में बड़ा बवाल हुआ है। यहां सड़कों पर उतरे आंदोलनकारी रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय की ओर कूच किया। यहां पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने थ्री लेयर की बैरिकेटिंग की थी। वहीं सैकड़ों की संख्या में जुटे आंदोलनकारियों ने थ्री लेयर सुरक्षा को तोड़कर कलेक्ट्रेट के अंदर घुस गए। इस दौरान आंदोलनकारी नारेबाजी करते रहे।
Bharat Bandh Update: उल्लेखनीय है कि आरक्षण को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने प्रदेश में बंद बुलाया है। बंद के दौरान संगठनों ने शहरों में रैली निकाली। गनीमत रहा कि कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इस बीच दोपहर बाद कोंडागांव से आए वीडियो ने डरा दिया है। जानकारी के अनुसार आंदोलनकारी कलेक्टर के अंदर घुसकर नारेबाजी कर रहे हैं।
Bharat Bandh Update: सभी जिलों में बंद का मिला-जुला असर
छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में भारत बंद का मिला जुला असर रहा है। रायपुर में सुबह से ही शहर की प्रमुख दुकानें बंद है। ऑटो और बसों के पहिए थमने से लोग परेशान रहे। इधर सुबह-सुबह स्कूल पहुंच बच्चों को वापस लौटना पड़ा।
उप मुख्यमंत्री ने कही ये बात
आरक्षण मुद्दे पर बंद को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात कही है। एक्स पर लिखा कि सिर्फ़ कुत्सित राजनीति – देश को अराजकता में झोंकने का षड्यंत्र.. जब केंद्र सरकार ने अपनी राय स्पष्ट कर दी है – की ST-SC आरक्षण में क्रिमी लेयर लागू नहीं होगा – तब कल 21 अगस्त 2024 को भारत बंद के आह्वान का औचित्य क्या है ??
सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने 1 अगस्त 2024 को एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। उन्होंने राज्यों को एससी और एसटी समूहों के भीतर उप-श्रेणियां बनाने की अनुमति दी, जिसमें कहा गया, “जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता है, उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए।” इस फैसले ने व्यापक बहस छेड़ दी है और भारत बंद का आह्वान किया है।
भारत बंद को लेकर और भी है खबरें….
कहां-कहां बंद है पेट्रोल पंप, गाड़ी निकालने से पहले चेक कर लें टंकी, नहीं तो भारत बंद का व्यापक असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही अगर आप आज कहीं बाहर जाने का मूड बना रहे हैं तो एक बार अपनी गाड़ी की टंकी जरूर झांक लें क्योंकि पेट्रोल पंप भी बंद कर दिए गए हैं! यहां पढ़िए पूरी खबर…
आज भारत बंद, इतने बजे तक सूनी रहेंगी सड़कें, आवाजाही ठप, प्रशासन अलर्ट आज भारत बंद का असर छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में भी देखने को मिला। यहां की सारी सड़कें, गांव में सन्नाटा पसर गया है। बस्तर पुलिस भी एक्टिव मोड में नजर आ रही है। यहां पढ़िए पूरी खबर…
Hindi News / Kondagaon / Bharat Bandh Update: भारत बंद के दौरान छत्तीसगढ़ में बड़ा बवाल! थ्री लेयर सुरक्षा तोड़ कलेक्ट्रेट में घुसे आंदोलनकारी, देखें वीडियो