scriptजब ट्रेक्टर से टकराई ट्रेन, उड़ गए चिथड़े-चिथड़े | When the tractor collided with the train. | Patrika News
कोलकाता

जब ट्रेक्टर से टकराई ट्रेन, उड़ गए चिथड़े-चिथड़े

– मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर स्टेशन संलग्न इलाके में लेवल क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आकर ट्रैक्टर चालक जमीरुल शेख(26) की घटनास्थल पर मौत हो गई।

कोलकाताJun 09, 2019 / 04:50 pm

Jyoti Dubey

Kolkata, Kolkata, West Bengal, India

जब ट्रेक्टर से टकराई ट्रेन, उड़ गए चिथड़े-चिथड़े

कोलकाता. मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर स्टेशन संलग्न इलाके में लेवल क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक जमीरुल शेख(26) की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं 3 जने गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार की सुबह रेजीनगर स्टेशन से पहले लेवल क्रासिंग का गेट खुला हुआ था। उसी समय वहां से सियालदह लालगोला पैसेंजर गुजरने वाली थी। जिसकी जानकारी गेट मैन को नहीं थी। वाहन लेवल रेल लाईन पार करने लगे। अचानक ट्रेन की आवाज आई और धड़धड़ाती हुई आई ट्रेन ने ट्रेक्टर को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की वजह से इलाके में तनाव का माहौल पसर गया। घटना की वजह से उक्त रूट पर कुछ देर के लिए ट्रेन यातायात बाधित रही। बाद में स्थिति सामान्य हो गई। घटना की जांच की जा रही है।

Hindi News / Kolkata / जब ट्रेक्टर से टकराई ट्रेन, उड़ गए चिथड़े-चिथड़े

ट्रेंडिंग वीडियो