scriptWest Bengal News Hindi: पानागढ़ आर्मी कैंप की एम्बुलेंस गुड़ाप में पलटी…एक की मौत, 5 घायल | west-bengal-panagarh-army-camp-ambulance-overturns-in-gurap-hooghly | Patrika News
कोलकाता

West Bengal News Hindi: पानागढ़ आर्मी कैंप की एम्बुलेंस गुड़ाप में पलटी…एक की मौत, 5 घायल

पश्चिम बंगाल (west bengal) के पानागढ़ आर्मी कैंप (panagarh army camp) की एम्बुलेंस गुरूवार को हुगली (hooghly) जिले के गुड़ाप (gurap) के पास 19 नंबर हाईवे पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में सेना के एक जवान की मौत हो गई और पांच अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं।
west bengal panagarh army camp ambulance overturns in gurap hooghly one dead and five injured

कोलकाताOct 26, 2023 / 06:55 pm

Mohit Sabdani

West Bengal News Hindi: पानागढ़ आर्मी कैंप की एम्बुलेंस गुड़ाप में पलटी...एक की मौत, 5 घायल

West Bengal News Hindi: पानागढ़ आर्मी कैंप की एम्बुलेंस गुड़ाप में पलटी…एक की मौत, 5 घायल

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल (west bengal) के हुगली (hooghly) जिले के गुड़ाप (gurap) के पास 19 नंबर हाईवे पर गुरूवार को पानागढ़ आर्मी कैंप (panagarh army camp) की एक एम्बुलेंस पलट गई। एम्बुलेंस में सेना के सात जवान थे जिनमे से एक की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए।

 

सूत्रों के मुताबिक़ यह घटना हुगली (hooghly) जिले के गुड़ाप (gurap) थाना के कंसारीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। हुगली (hooghly) जिला ग्रामीण पुलिस ने सड़क किनारे पलटी क्षतिग्रस्त एंबुलेंस में सवार सभी पांच लोगों को इलाज के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के बाईपास स्थित अनामय अस्पताल में भेज दिया, जहाँ अस्पताल में चिकित्सकों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया और बाकी अन्य 5 जवान अभी भी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। सूत्रों के अनुसार, मृतक जवान का नाम राकेश कुमार है और वह पानागढ़ आर्मी कैंप (panagarh army camp) में हवलदार के रूप में तैनात थे।

 

घटना की सूचना मिलने पर पानागढ़ आर्मी कैंप (panagarh army camp) के अधिकारी घायल जवानों का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि 2 जवानों की हालात बेहद गंभीर हैं। सेना के अधिकारियों ने बताया कि सेना की एंबुलेंस पानागढ़ (panagarh) से कोलकाता की ओर जा रही थी। जो नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। एम्बुलेंस में सवार पांच लोगों को बर्दवान भेजा गया। पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ आर्मी कैंप (panagarh army camp) से एंबुलेंस कोलकाता के कमांड हॉस्पिटल जा रही थी इसी बीच रास्ते में यह घटना हो गई।

 

west bengal panagarh army camp ambulance overturns in gurap hooghly one dead and five injured

Hindi News / Kolkata / West Bengal News Hindi: पानागढ़ आर्मी कैंप की एम्बुलेंस गुड़ाप में पलटी…एक की मौत, 5 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो