scriptwest bengal: पत्नी को मिली सरकारी नौकरी पति सोचा छोड़ देगी साथ इसलिए काट दिया हाथ | west bengal husband chopped wifes wrist | Patrika News
कोलकाता

west bengal: पत्नी को मिली सरकारी नौकरी पति सोचा छोड़ देगी साथ इसलिए काट दिया हाथ

west bengal के पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम थाना इलाके में पति ने अपनी पत् नी का हाथ इसलिए काट दिया क्योंकि उसे लगता था कि पत् नी सरकारी नौकरी करेगी तो उसे छोड़ देगी।

कोलकाताJun 06, 2022 / 02:03 pm

Paritosh Dube

west bengal:  पत्नी को मिली सरकारी नौकरी पति सोचा छोड़ देगी साथ इसलिए काट दिया हाथ

west bengal: पत्नी को मिली सरकारी नौकरी पति सोचा छोड़ देगी साथ इसलिए काट दिया हाथ

कोलकाता.
सरकारी नौकरी वाली पत्नी की चाह रखने वाले पुरुषों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं पश्चिम बंगाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने अपनी पत् नी का दाहिना हाथ इसलिए काट दिया ताकि वह सरकारी अस्पताल में मिली नर्स की नौकरी ही न कर पाए। पति को इस बात का डर सता रहा था कि उसकी पत्नी सरकारी नौकरी के कारण उसका साथ छोड़ देगी। घटना पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम थाना इलाके की है। वारदात के बाद आरोपी अपने परिजनों के साथ फरार हो गया है। वहीं पत्नी का दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीडि़ता का नाम रेणु खातून है। वहीं आरोपी का नाम शेर मो. शेख है।
——
किराने की दुकान चलाता है पति
पीडि़ता के भाई रिपन शेख ने बताया कि कोजलसर निवासी उनका जवाई शेर मोहम्मद किराने की दुकान चलाता है। कुछ दिनों पहले उनकी बहन को सरकारी अस्पताल में नर्स की नौकरी मिली थी। शनिवार की रात को उनका जवाई अपने दोस्तों के साथ उनकी बहन के कमरे में आया। उनकी बहन लेटी हुई थी। उसी समय उसने उसका दाहिना हाथ काट डाला। फिर उसकीशैक्षणिक योग्यता व अन्य दस्तावेज लेकर फरार हो गया। आसपास के लोग चीखपुकार सुनकर उसे अस्पताल ले गए। पीडि़ता ने पति और ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सभी फरार हैं।
————–
हीन भावना भरी हुई थी
स्थानीय सूत्रों के अनुसार पत् नी को सरकारी नौकरी मिलने के बाद से ही शेर मोहम्मद में हीनभावना आ गई थी। शनिवार की रात वारदात के समय उसने पत् नी का मुंह तकिए से दबा रखा था ताकि उसकी चीखें लोगों को सुनाई न दें। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक रेणु खातून की दाहिनी कलाई के नीचे का हिस्सा पूरी तरह से कट गया है।
——–
वर्ष २०१७ में हुई थी शादी
पीडि़ता रेणु के पिता अजीजुल ने बताया कि उनके आठ बच्चों में सबसे छोटी लडक़ी रेणु है। अक्टूबर 201७ में उसकी शादी शेर मो. से हुई थी। वह अपने पिता का इकलौता पुत्र है। रेणु दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती थी। उसके ससुराल वालों को उसका नौकरी करना नापसंद था। उनकी बेटी उनसे कहती थी कि ससुराल के लोग उसे काम नहीं करने देंगे। उनकी पुत्री सरकारी नौकरी का मौका छोडऩे को तैयार नहीं थी। अगले सप्ताह ही उसे सरकारी नौकरी ज्वाइन करनी थी उससे पहले ही वह वारदात का शिकार बन गई।
—-
मानसिक स्वास्थ्य पर उठ रहे सवाल
मनोविद शर्मिला सरकार ने कहा कि आरोपी का व्यवहार उसके मानसिक स्वास्थ्य खराब होने की ओर इशारा कर रहा है। यह पता करना होगा कि उसने यह अपराध नशे में किया है या सोची समझी साजिश के तहत। उन्होंने कहा कि पुरुष प्रधान समाज में महिला के आर्थिक दृष्टि से सबल होने को स्वीकार नहीं पाना भी इस घटना का कारण हो सकता है।

Hindi News / Kolkata / west bengal: पत्नी को मिली सरकारी नौकरी पति सोचा छोड़ देगी साथ इसलिए काट दिया हाथ

ट्रेंडिंग वीडियो