बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह ने पूरी घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) से कराने की मांग की है। उनके मुताबिक पुलिस पूरी घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। इलाके में अवैध बम बनाने के कारखाने पुलिस की शह में चलाए जा रहे हैं।
उत्तर 24 परगना (North 24 Pargana) जिले के नैहाटी (Naihati) में पटाखे के अवैध कहे जा रहे कारखाने में शुक्रवार की दोपहर हुए विस्फोट (Explosion)में अब तक पांच जनों के मारे जाने की सूचना है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आठ किलोमीटर दूर तक लोग दहल उठे। बहुत बड़े इलाके में घरों में कंपन भी महसूस किया गया।
कोलकाता•Jan 03, 2020 / 07:16 pm•
Paritosh Dube
बंगाल में विस्फोट मारे गए चार जने, आवाज सुनी गई आठ किलोमीटर तक, भाजपा सांसद बोले एनआइए करे जांच
Hindi News / Kolkata / बंगाल में विस्फोट मारे गए पांच जने, आवाज सुनी गई आठ किलोमीटर तक, भाजपा सांसद बोले एनआइए करे जांच